BS6 बजाज डॉमिनार 400 के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक, मिलेंगे समान फीचर्स
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो भारत में BS6 बजाज डॉमिनार 400 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऑनलाइन लीक हुए स्पेसिफिकेशन की मानें तो डॉमिनार 400 8,800 rpm पर 39.4 bhp पावर जनरेट करेगी. बाइक का पावर BS4 मॉडल जितना ही है लेकिन अब ये 150 rpm ज़्यादा पर मिलता है. पीक टॉर्क भी समान ही है जो 7,000 rpm पर 35 Nm है. जुलाई 2019 में डॉमिनार को अपडेट किया गया था जिसमें इंजन की पावर 5 bhp बढ़ गई थी. बाइक का 6-स्पीड गियरबॉक्स भी समान ही है. बाइक के साथ वही 373.27cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है और इसके डायमेंशन और स्टाइलिंग में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
2020 बजाज डॉमिनार 400 के साथ दमदार स्टाइलिंग, सभी LED लैंप्स दिए जाएंगे, इसके अलावा बाकी फीचर्स में 43mm USDs और ट्विन बैरल एग्ज़्हॉस्ट शामिल हैं. मोटरसाइकल में ये सभी अपडेट्स जुलाई 2019 में ही पेश किए गए हैं, ऐसे में नई बजाज डॉमिनार को दिखने में लगभग समान ही रखा जाएगा. बदलाव की बात करें तो बाइक के साथ BS6 मानकों वाला इंजन इसमें शामिल है. डॉमिनार के साथ बाकी फीचर्स भी समान ही होंगे जिसमें डुअल-चैनल एBS और डुअल इंस्ट्रुमेंट कंसोल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : बिल्कुल नई बजाज डॉमिनार 250 भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.60 लाख
बजाज ऑटो द्वारा जल्द बाज़ार में लॉन्च की जाने वाली 2020 बजाज डॉमिनार 400 के लिए कुछ डीलरशिप ने बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है जिसके लिए टोकन राषि 5,000 रुपए रखी गई है. हमारा अनुमान है कि कंपनी भारत में इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए से ठीक नीचे रखेगी. बजाज ने 2016 में डॉमिनार 400 को 1.60 लाख रुपए कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन उसके बाद कई बार बाइक की कीमतों में इज़ाफा किया जा चुका है.