BS6 इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस रेंज भारत में हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 16.98 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
इसुज़ु मोटर इंडिया ने रु 16.98 लाख (एक्स-शोरूम, तमिलनाडु) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ देश में बीएस 6 डी-मैक्स वी-क्रॉस रेंज लॉन्च की है. लाइफस्टाइल पिक-अप को डी-मैक्स हाय-लैंडर, डी-मैक्स वी-क्रॉस ज़ेड 2 डब्ल्यूडी एटी और डी-मैक्स वी-क्रॉस ज़ेड प्रेस्टीज 4 डब्ल्यूडी एटी सहित तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. कार का सबसे सस्ता हाय-लैंडर वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आया है. इसुज़ु डी-मैक्स रेंज पर सबसे बड़ा बदलाव 1.9-लीटर डीज़ल इंजन है जो 161 बीएचपी और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इंजन में पहले के मुकाबले 12 बीएचपी और 10 एनएम की वृद्धि देखी गई है. मोटर को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
BS6 Isuzu D-Max V-Cross कीमतें:
D-Max Hi-Lander: ₹ 16.98 lakh
D-Max V-Cross Z 2WD AT: ₹ 19.98 lakh
D-Max V-Cross Z 4WD MT: ₹ 20.98 lakh
D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT: ₹ 24.49 lakh
नए इंजन में पहले के मुकाबले 12 बीएचपी और 10 एनएम की वृद्धि देखी गई है.
फ़ीचर्स की बात करें तो, बीएस 6 इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस रेंज में अब बाय-एलईडी प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट्स मिलती हैं. इसके अलावा कार को साइड-स्टेप, 18-इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई फोर-व्हील-ड्राइव, क्रूज़ कंट्रोल और टॉप वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया हैं. साथ ही कार में इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, छत पर लगे स्पीकर के साथ 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 6 एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट भी हैं. प्रीमियम प्रेस्टीज वेरिएंट में रियर व्यू कैमरा भी है.
यह भी पढ़ें: यात्री वाहन रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2021 में 26 प्रतिशत गिरा: जाटो इंडिया
कार का सबसे सस्ता हाय-लैंडर वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आया है.
नए हाय-लैंडर वेरिएंट में हैलोजन हेडलैंप, काले शीशे और स्टील व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा मॉडल में मैनुअल ऐसी, पावर स्टीयरिंग और विंडोज़ लगी हैं. इसमें दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं. यहां कोई शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4WD सिस्टम नही है.