carandbike logo

BS6 ह्यूंदैई इलांट्रा का डीजल इंजन वेबसाइट पर लिस्ट, जल्द होगा कीमतों का ऐलान

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 Hyundai Elantra With Diesel Engine Listed On Official Website
2020 ह्यूंदैई इलांट्रा के BS6 वर्ज़न को बोल्ड और स्पोर्टी डिज़ाइन में पेश किया जाएगा जिसका अगला हिस्सा काफी आकर्षक दिख रहा है. जानें कितनी बदली कार?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 15, 2020

हाइलाइट्स

    ह्यूंदैई इंडिया ने लॉन्च से पहले खमोशी से नई बीएस6 इलांट्रा सेडान अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दी है. इस प्रिमियम सेडान को पेट्रोल और डीजल दोनों वर्ज़न में पेश किया जाएगा. साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ने फिलहाल बीएस6 इंजन वाली इलांट्रा की कीमतों का ऐलान नहीं किया है. दिखने में ह्यूंदैई की ये सेडान पेट्रोल वर्ज़न जैसी ही दिखाई पड़ती है. बीएस6 इलांट्रा डीजल संभवतः दो वेरिएंट्स - SX MT और SX (O) AT में उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि कार के पेट्रोल वेरिएंट को कंपनी ने SX MT, SX AT और SX (O) AT में लॉन्च किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में कंपन इस सेडान को भारत में लॉन्च करने वाली है.

    rr2kt6mइलांट्रा डीजल संभवतः दो वेरिएंट्स - SX MT और SX (O) AT में उपलब्ध कराई जाएगी

    2020 ह्यूंदैई इलांट्रा के बीएस6 वर्ज़न को बोल्ड और स्पोर्टी डिज़ाइन में पेश किया जाएगा जिसका अगला हिस्सा काफी आकर्षक दिखाई दे रहा है. कार के साथ हैग्ज़ागोनल ग्रिल, दमदार अगला बंपर और त्रिकोण एलईडी हैडलैंप्स के साथ फॉगलैंप हाउसिंग, साइड इंडिकेटर्स वाले ओआरवीएम, ब्लैक्ड-आउट बी-पिलर, शार्क फिन एंटीना और एलईडी टेललाइट्स जैसे कई और पुर्ज़े दिए गए हैं. कंपनी ने नई प्रिमियम सेडान को 5 एक्सटीरियर टोन - फेयरी रैड, मरीना ब्लू, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और टायफून सिल्वर में उपलब्ध कराया है.

    ये भी पढ़ें : ह्यूंदैई i30 प्रिमियम हैचबैक भारत में टेस्टिंग के वक्त स्पॉट, जानें अनुमानित कीमत

    फीचर्स की बात करें तो ह्यूंदैई इंडिया ने नई कार के साथ डुअल टोन बेज-ब्लैक इंटीरियर, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, लैदर अपहोल्स्ट्री, कंट्रोल्स वाला स्टीयरिंग व्हील, डोर कफ प्लेट्स, एमआईडी के साथ कलर्ड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, पिछले हिस्से में एसी वेंट्स और कप होल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट जैसे कई और फीचर्स दिए हैं. आधुनिक फीचर्स में कार के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, इलैक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-ज़ोल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10-वे अडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ कई और फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : हैक्टर से बोलेरो SUV तक, कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लॉन्च हुई ये नई कारें

    बीएस6 इलांट्रा में 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जो 1,500-2,750 आरपीएम पर 113 बीएचपी पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन सामान्य रूप से 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और वैकल्पिक रूप से 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. नई इलांट्रा के साथ बीएस6 मानकों वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 150 बीएचपी पावर और 192 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ह्यूंदैई ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल