carandbike logo

BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 की कीमतों में इज़ाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 Royal Enfield Classic 350 And BS6 Bullet 350 Prices Hiked
इन दोनों मोटरसाकिल के अलावा रॉयल एनफील्ड ने BS6 हिमालयन की कीमतों में भी 2,754 रुपए का इज़ाफा किया है. जानें दोनों मोटरसाइकिल की नई कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 18, 2020

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले ही अपने पूरे मोटरसाकिल लाइन-अप को  BS6 इंजन से अपडेट किया है और अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350  BS6 और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350  BS6 की कीमतों में इज़ाफा किया है. टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के  BS6 मॉडल में 2,755 रुपए का इज़ाफा किया है. कंपनी ने इन अपडेटेड बाइक्स को 2020 की शुरुआत में ही भारत में लॉन्च की है जिनके दाम बढ़ाए गए हैं. इन दोनों मोटरसाकिल के अलावा रॉयल एनफील्ड ने  BS6 हिमालयन की कीमतों में भी 2,754 रुपए का इज़ाफा किया है.

    uc8f8fmkबुलेट 350 की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत अब 1.30 लाख रुपए है

     BS6 इंजन वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल-चैनल ABS की दिल्ली में नई एक्सशोरूम कीमत 1.60 लाख रुपए हो गई है, वहीं रॉयल ने बाइक को डुअल-चैनल ए BS में भी उपलब्ध कराया है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1.68 लाख रुपए हो गई है. इसके दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बुलेट 350 की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत अब 1.30 लाख रुपए से शुरू होकर 350 ईएस एक्स के लिए 1.40 लाख रुपए तक जाती है.

    ast2569gसस्पेंशन और व्हील्स सहित अन्य पार्ट्स पहले जैले ही बने हुए हैं

    रॉयल एनफील्ड ने BS6 मॉडल क्लासिक 350 को इलैक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजैक्शन दिया है जो अब ज़्यादा रिफाइंड होगा. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि बेहतर पावर डिलिवरी के हिसाब से इस इंजन को ट्यून किया गया है. ये बाइक दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल ABS के साथ आई है, वहीं अगले हिस्से में ट्विन फोर्क और पिछले हिस्से में शॉक अबज़ॉर्वर्स लगाए गए हैं. इसके अलावा बाइक में सामान्य हैडलैंप्स के साथ हैलोजेन लाइट्स और समान टेललैंप्स के साथ सिग्नेचर टू-पीस सीट लगी है. 2020 रॉयल एनफील्ड में BS6 मानकों वाला 346cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है. ये इंजन 19.8 बीएचपी पावर और 28 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

    ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड कर रही कई नए उत्पादों पर काम, अगला लॉन्च मीटिओर 350

     BS 6  रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 पहले वाले 346 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ ही आती है, लेकिन अब ये फ्युल इंजेकटिड है और पहले से छोड़ी कम ताकत देता है.  5,250 आरपीएम पर अधिकतम 19.1 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम पीक टॉर्क अब आपको मिलेगा। ब्रेकिंग की बात करें तो सिंगल-चैनल ABS के साथ 280 मिमी सिंगल फ्रंट डिस्क, और 153 मिमी रियर ड्रम ब्रेक बाइक में मिलेगा। सस्पेंशन और व्हील्स सहित अन्य पार्ट्स पहले जैले ही बने हुए हैं और 2020 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का वजन 186 किलोग्राम है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल