लॉगिन

मोटरसाइकिल बिक्री सितंबर 2020: रॉयल एनफील्ड ने पार किया 60,000 का आंकड़ा

सितंबर 2020 में रॉयल एनफील्ड ने 60,041 मोटरसाइकिलें बेचीं, जबकि सितंबर 2019 में 59,500 मोटरसाइकिलें बिकी थीं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 2, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड रिकवरी की राह पर धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है और सितंबर 2020 में कंपनी की मासिक बिक्री 60,000 के पार हो गई है. जबकि ऑटोमोटिव उद्योग अभी भी कोरोनोवायरस महामारी और उसके कारण हुए लॉकडाउन के प्रभावों से उभर रहा है, रॉयल एनफील्ड की बिक्री लगातार ठीक हो रही है. मई 2020 में कंपनी ने 20,000 से कम मोटरसाइकिलें बेची थीं, जबकि मासिक बिक्री ने अगस्त में 50,000 का आंकड़ा पार कर किया और अब सितंबर 2020 में भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांड ने कुल बिक्री में 60,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.

    50v996ag

    अगस्त 2020 की बिक्री की तुलना में, घरेलू बाज़ार में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 17.5 प्रतिशत बढ़ी है.

    सितंबर 2020 के लिए रॉयल एनफील्ड की घरेलू मोटरसाइकिल की बिक्री 55,910 इकाइयों की रही जो पिछले साल इसी महीने बिकी 54,858 मोटरसाइकिलें की तुलना में 2 प्रतिशत की वृद्धि है. हालांकि अगस्त 2020 की बिक्री की तुलना में, घरेलू बाज़ार में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 17.5 प्रतिशत बढ़ी है, जब 47,571 मोटरसाइकिलों बिकी थीं. निर्यात हालांकि दबाव में है, रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2020 में विदेशी बाजारों में 4,131 मोटरसाइकिलों भेजीं, जो पिछले साल इसी महीने में बाहर भेजी गई 4,642 मोटरसाइकिलें का तुलना में 11 प्रतिशत की गिरावट थी.

    यह भी पढ़ें: सबसे अच्छी मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल जिन्हें ₹ 2 लाख के अंदर खरीद सकते हैं

    thdl9tts

    इस वित्तिय साल में, रॉयल एनफील्ड ने कुल मिलाकर 2,07,788 मोटरसाइकिलें बेचीं हैं

    साल के पहले 6 महीनों की बिक्री की तस्वीर अभी भी संतोषजनक नहीं है, 2020-21 की पहली दो तिमाहियों में बिक्री संख्या में कोरोना महामारी के प्रभाव स्पष्ट हैं. इस साल, रॉयल एनफील्ड ने 2,07,788 कुल मिलाकर मोटरसाइकिलें बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि में बिकी 3.5 लाख से अधिक मोटरसाइकिलें से 41 फीसदी कम है. इसी अवधि में घरेलू बिक्री संख्या में 48 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि 2019-20 में 3,27,222 मोटरसाइकिलों बिकी थीं और इस साल यह आंकड़ा 1,96,345 पर रुका है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें