carandbike logo

बीएस6 सुज़ुकी जिक्सर 250 रेन्ज भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 1.63 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 Suzuki Gixxer 250 Range Launched Prices Start At 1 Lakh 63 Thousand Rupees
सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने बीएस6 इंजन वाली सुज़ुकी जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. जानें कितनी अपडेट हुईं दोनों बाइक्स?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 28, 2020

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने बीएस6 इंजन वाली सुज़ुकी जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. जहां 2020 सुज़ुकी जिक्सर 250 बीएस6 नैकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 63 हज़ार रुपए है, वहीं फुल फेयर्ड 2020 जिक्सर एसएफ 250 बीएस6 की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 74 हज़ार रुपए रखी गई है. इसके अलावा सुज़ुकी जिक्सर एसएफ 250 मोटोजीपी एडिशन के मैटेलिक ट्राइटन ब्लू लाइवरी के लिए आपको 900 रुपए अलग से अदा करने होंगे. सुज़ुकी आने वाले कुछ हफ्तों में नई 250सीसी जिक्सर रेन्ज का डिस्पैच शुरू करेगी, वहीं इसकी डिलेवरी लॉकडाउन के चलते जून के मध्य से शुरू की जाएंगी.

    ianq2ass2020 जिक्सर एसएफ 250 बीएस6 की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 74 हज़ार रुपए रखी गई है

    सुज़ुकी की दोनों मोटरसाइकिल जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250 के साथ समान 249सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एसओएचसी इंजन दिया गया है. ये इंजन 9300 आरपीएम पर 26 बीएचपी पावर और 7300 आरपीएम पर 22.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने बाइक्स के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और इसके साथ सुज़ुकी की ऑयल कूलिंग सिस्टम तकनीक दी है जिससे स्मूद एक्सेलरेशन, हाई आउटपुट और कम इंधन खपत का दावा किया गया है.

    ये भी पढ़ें : लॉकडाउन खुलने के बाद टू-व्हीलर्स की मांग में होगा इज़ाफा: कार एंड बाइक सर्वे

    लुक की बात करें तो बाइक लगभग पिछले मॉडल के समान ही है और फीचर्स के मामले में ये बाइक एलईडी हैडलैप, फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्रोम टिप्ड डुअल-पोर्ट मफलर, स्प्लिट सीट्स और डुअल-चैनल एबीएस के साथ आई है. जिक्सर 250 के साथ जहां चौड़ हैंडलबार दिया गया है, वहीं जिक्सर एसएफ 250 स्पोर्टी लो-सेट हैंडलबार, फुल फेयरिंग और विडशील्ड के साथ आई है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. दोनों बाइक्स को 17-इंच के व्हील्स दिए गए हैं और दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय सुज़ुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल