लॉगिन

सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में 70 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया

वी-स्ट्रॉम एसएक्स गुरुग्राम योजना में निर्मित सुजुकी की 70 लाखवीं मोटरसाइकिल बन गई.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 24, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घोषणा की है कि उसने भारत में 7 मिलियन (70 लाख) वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने 2006 में भारत में अपना परिचालन शुरू करने के दो दशक से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है. ​​इससे पहले सुजुकी ने 2001 में एक संयुक्त व्यापार के रूप में दोपहिया वाहनों का निर्माण शुरू करने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी के साथ साझेदारी की थी. सुजुकी वी- स्ट्रॉम एसएक्स, गुरुग्राम स्थित खेरकी धौला प्लांट में निर्मित सुजुकी की 70 लाखवीं मोटरसाइकिल बन गई है.

    V Strom Digital Images01

    20 अप्रैल 2023 को 2023 कारएंडबाइक अवार्ड्स में सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स को मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (250 सीसी तक) का ताज पहनाया गया.

    2021 Suzuki Hayabusa Review India 2022 09 01 T10 56 21 483 Z

    इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए केनिची उमेदा, एमडी, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, "हम मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में 70 लाखवीं मोटरसाइकिल बनाने का मील का पत्थर हासिल करके खुश हैं." यह भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है और हम भविष्य में ऐसी कई उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं. हम इस शानदार उपलब्धि के लिए अपने मूल्यवान ग्राहकों, व्यापार भागीदारों, सहयोगियों और मेरे सभी साथियों को धन्यवाद देते हैं."

     

    सुजुकी मोटरसाइकिल के पास वर्तमान में कई लोकप्रिय मॉडल हैं, जिनमें वी-स्ट्रॉम SX, जिक्सर SF 250, जिक्सर 250, एक्सेस 125, एवेनिस, बर्गमैन स्ट्रीट EX इसके घरेलू वाहन पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में शामिल हैं, वहीं सुजुकी हायाबुसा, वी-स्ट्रॉम 650XT, और कटाना कंपनी के बड़े मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 24, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें