carandbike logo

BS6 ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 11.34 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 Triumph Bonneville Speedmaster Launched In India
स्पीडमास्टर के सभी फीचर्स और बाकी ब्यौरा समान रखा गया है. भारत में ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर का मुकाबला हार्ली-डेविडसन कस्टम 1200 से होता आ रहा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 18, 2020

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने BS6 बोनेविल स्पीडमास्टर लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 11.34 लाख रखी गई है. मोटरसाइकिल को जैट ब्लैक के साथ कोबाल्ट ब्लू रंग में पेश किया गया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 11.34 लाख है, वहीं फ्यूज़न व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक और हाथ से पेन्ट की हुई लाइन्स वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 11.64 लाख रखी गई है. कंपनी ने 2020 मॉडल के लिए कोबाल्ट ब्लू नया कलर विकल्प है. मोटरसाइकिल की कीमत इसके BS4 मॉडल जितनी ही रखी गई है, हालांकि हमारा मानना है कि ये कीमत फिलहाल इंट्रोडक्टरी हैं और आने वाले समय में इन कीमतों में इज़ाफा किया जाएगा.

    la1bso6sमोटरसाइकिल को जैट ब्लैक के साथ कोबाल्ट ब्लू रंग में पेश किया गया है

    ट्रायम्फ इंडिया ने BS6 इंजन के अलावा स्पीडमास्टर के सभी फीचर्स और बाकी ब्यौरा समान ही रखा गया है. भारत में ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर का मुकाबला हार्ली-डेविडसन कस्टम 1200 से होता आ रहा है. स्पीडमास्टर के साथ पहले जैसा 1,200 सीसी हाई-टॉर्क पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक वाला है, ये इंजन 6,250 आरपीएम पर 78 बीएचपी पावर और 4,000 आरपीएम पर 107 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. BS4 मॉडल से तुलना करें तो इसकी ताकत में 2 बीएचपी और टॉर्क में 1 बीएचपी का इज़ाफा हुआ है.

    ये भी पढ़ें : BS6 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 7.45 लाख

    triumph bonneville speedmasterस्पीडमास्टर के साथ पहले जैसा 1,200 सीसी हाई-टॉर्क पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है

    मोटरसाइकिल के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और राइड-बाय-वायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. राइड-बाय-वायर थ्रॉटल बाइक को दो राइडिंग मोड्स - रेन और रोड देता है. स्पीडमास्टर के अगले व्हील में 310 मिमी डिस्क के साथ दो-पिस्टन वाले ब्रेम्बो क्लिपर्स, वहीं पिछले पहिये में 255 मिमी डिस्क के साथ निसान क्लिपर्स दिए गए हैं. ऐसे ही अगले हिस्से में जहां 41 मिमी कायेबा फोर्क्स मिले हैं, वहीं 90 मिमी ट्रैवल सस्पेंशन पिछले हिस्से में दिए गए हैं. बाइक का ड्राय वज़न 245.5 किग्रा है और बता दें कि ये बिल्कुल भी हल्की मोटरसाइकिल नहीं है. BS6 ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर की डिलिवरी इस महीने के अंत तक शुरू की जाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल