carandbike logo

BYD सील ने लॉन्च के महज दो हफ्ते बाद ही 500 बुकिंग का आंकड़ा किया पार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BYD Seal Crosses 500 Bookings In India In Two Weeks Since Launch
वैश्विक बाजारों में टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देने के लिए बनी, AWD फॉर्म में BYD सील की कुल ताकत 523 बीएचपी की ताकत और 670 एनएम टॉर्क बनाती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 20, 2024

हाइलाइट्स

  • BYD सील को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया गया था, जिसकी बुकिंग पहले फरवरी में खोली गई थी
  • सील तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत ₹41 लाख से ₹53 लाख (एक्स-शोरूम) तक है
  • सील को पूरी तरह आयात किया जाता है, और फिलहाल इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है

चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बिल्ड योर ड्रीम्स (बीवाईडी) ने खुलासा किया है कि उसे भारत में अपनी नई कार BYD सील के लिए बाजार में पेश होने के दो सप्ताह के भीतर ही 500 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं. 5 मार्च को लॉन्च की गई, सील एक पूरी तरह आयातित मॉडल है, और इसे तीन वैरिएंट्स - डायनेमिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें ₹41 लाख से लेकर ₹53 लाख (एक्स-शोरूम) तक हैं. अपनी मौजूदा कीमत पर, सील भारतीय बाजार में व्यावहारिक रूप से बेजोड़ है. यह वर्तमान में 2024 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर खिताब की दौड़ में भी है, जिसे तीन फाइनलिस्टों में से एक के रूप में चुना गया है.

 

यह भी पढ़ें: BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च हुई, कीमतें Rs. 41.00 लाख से शुरू

BYD Seal 2

BYD सील को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया गया था

 

सील की बढ़ती मांग पर टिप्पणी करते हुए, बीवाईडी इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय गोपालकृष्णन ने कहा, “हम अपने मॉडल, अपनी कीमत को लेकर आश्वस्त हैं और बाजार में इसे मिली प्रतिक्रिया को देखकर प्रसन्न हैं. हमने लॉन्च के तुरंत बाद 200 बुकिंग का आंकड़ा छू लिया, 15 दिनों के भीतर, हमने 500 बुकिंग दर्ज की हैं. इससे पता चलता है कि भारतीय ग्राहक टिकाऊ मोटरिंग के लिए प्रतिस्पर्धी कीमत और स्टाइलिश समाधानों के इच्छुक हैं."

 

विदेशों में टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देने के लिए डिज़ाइन की गई, BYD सील एक चार दरवाजों वाली कूपे-शैली सेडान है, जिसकी लंबाई 4,800 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी और ऊंचाई 1,460 मिमी है, जिसका व्हीलबेस 2,920 मिमी है. इसमें 400 लीटर का बूट और बोनट के नीचे 53 लीटर का स्टोरेज है. सील को BYD के ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 पर बनाया गया है, जो Atto 3 SUV और डॉल्फिन हैचबैक सहित अन्य BYD मॉडलों पर भी आधारित है. अन्य BYD कारों से खुद को अलग करते हुए, सील एक 800V इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आती है, जो पोर्शे टायकन और ऑडी ई-ट्रॉन जीटी जैसे अन्य लो-स्लंग चार-दरवाजे ईवी की तरह है.

BYD Seal interior

कीमतें ₹41 लाख से लेकर ₹53 लाख (एक्स-शोरूम) तक हैं

 

सील रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है. सेडान को दो-रियर व्हील ड्राइव विकल्प मिलते हैं, जिसमें बेस डायनेमिक वैरिएंट (61.4 kWh बैटरी) के साथ 201 bhp की ताकत और 310 Nm का टॉर्क पैदा करता है, वहीं ज्यादा महंगा वैरिएंट (82.5 kWh बैटरी) के साथ अधिक शक्तिशाली है और 308 bhp की ताकत और 360 Nm का पीक टॉर्क बनाता है. सबसे महंगे परफॉर्में वैरिएंट में बड़ी बैटरी के साथ डुअल-मोटर सेटअप है जो संयुक्त रूप से 523 बीएचपी की ताकत और 670 एनएम टॉर्क बनाता है और एडेप्टिव डैम्पर्स के साथ आता है.

 

सील को 7 किलोवाट (एसी) तक चार्ज किया जा सकता है, और इसमें 150 किलोवाट तक की डीसी फास्ट-चार्जिंग क्षमताएं हैं, जिससे अल्ट्रा-फास्ट चार्जर में प्लग करने पर बैटरी 37 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय बीयेडी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल