carandbike logo

आने वाली ह्यून्दे अल्कज़ार फेसलिफ्ट पूरी तरह से ढकी हुई टैस्टिंग के दौरान आई नज़र

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Camouflaged Test Mules Of Upcoming Hyundai Alcazar Facelifted Spotted In India
एसयूवी का साइड प्रोफाइल काफी हद तक अपरिवर्तित लगती है, अनुपात में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 28, 2023

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे वर्तमान में भारत में फेसलिफ्टेड अल्कज़ार SUV की टैस्टिंग कर रही है, जिसके 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. टेस्ट म्यूल के स्पाई शॉट्स से फेसलिफ्टेड अल्कज़ार के बाहर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन SUV का साइड प्रोफाइल सामने आया है. ऐसा लगता है कि इसके अनुपात में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने से यह काफी हद तक अपरिवर्तित रहेगी.


    यह भी पढ़ें: जल्द आने वाली 2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान नज़र आई

     

    जासूसी तस्वीरें संभावित बदलाव का संकेत देती हैं, जैसे नए अलॉय व्हील और पीछे की क्रोम पट्टी को एलईडी लाइट बार से बदलने की संभावना है. सामने का चेहरा में आने वाली क्रेटा फेसलिफ्ट के समान देखा जा सकता है.

    Alcazar Spy Shots 2

    नई अल्कज़ार को समान 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आने की उम्मीद है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा.

     

    ह्यून्दे अल्कज़ार के कैबिन परिवर्तनों के संबंध में फिलहाल जानकारी अज्ञात है. हालाँकि, इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) सूट, नई अपहोल्स्ट्री और 360-डिग्री कैमरा सहित फीचर बदलाव मिल सकते हैं. मौजूदा मॉडल पहले से ही पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 10.25 इंच की स्क्रीन, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीपीएमएस, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों जैसे फीचर्स के साथ आती है.

     

    तस्वीर सूत्र: 

    Calendar-icon

    Last Updated on September 28, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल