carandbike logo

कार बिक्री अगस्त 2020: रेनॉ इंडिया ने 41 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales August 2020: Renault India Records Sales Growth Of 41 Per Cent
इस दौरान कंपनी ने कुल 8,060 कारें बेची, जबकि पिछले साल इसी महीने में 5704 कारों की बिक्री की थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 3, 2020

हाइलाइट्स

    रेनॉ इंडिया ने घरेलू बाजार में अगस्त 2020 में बिक्री में 41 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. इस दौरान कंपनी ने कुल 8,060 कारें बेची, जबकि  पिछले साल इसी महीने में 5704 कारों की बिक्री की गई थी. बिक्री में वृद्धि का श्रेय मुख्य रूप से ट्राइबर एसपीवी को दिया जा रहा है जो अब एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ भी उपलब्ध है. फ्रांसीसी कार निर्माता को भी नई रेनॉ क्विड फेसलिफ्ट और हाल ही में लॉन्च हुई डस्टर 1.3 टर्बो के लिए भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई है.

    2hm5rtmo

    कंपनी को नई रेनॉ क्विड फेसलिफ्ट के लिए भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई है.

    जुलाई 2020 में भी रेनॉ ने 6,422 कारों बेच कर 75.5 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि दर्ज की थी, जिसे मुख्य रूप से जुलाई 2019 में कम आधार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. इसलिए जुलाई की तुलना में, रेनॉ ने महीने-दर-महीने की बिक्री में अगस्त 2020 में 25.50 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है. जून में भी, रेनॉ बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट पर ही रुक गया था. ग्रामीण बाजारों में बिक्री ने काफी हद तक इस वृद्धि में हिस्सा लिया है और छोटे बाजार अब कुल बिक्री का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा हैं. इसके बारे में बात करते हुए, रेनॉ इंडिया के बिक्री और मार्केटिंग के उपाध्यक्ष, थॉमस डबरूएल ने कहा, "डीलरों के साथ निरंतर बातचीत, ऐर नई रणनीतियां बिक्री को बढ़ाने में मदद कर रही हैं."

    r93j8r

    रेनॉ ने हाल ही में बाज़ार में डस्टर 1.3 टर्बो पेट्रोल भी लॉन्च की है.

    रेनॉ ने भी देश भर में 17 नए बिक्री और सर्विस टचप्वाइंट जोड़कर अपनी पहुंच का विस्तार किया है. कंपनी के पास अब 390 से अधिक डीलरशिप और 470 से अधिक सर्विस टचपॉइंट्स का नेटवर्क है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल