कार बिक्री अगस्त 2021: होंडा कार्स इंडिया ने सालाना 49 प्रतिशत घरेलू वृद्धि दर्ज की

हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया ने अगस्त 2021 में 11,177 कारों की घरेलू बिक्री के साथ 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 7,509 इकाईयों की बिक्री की थी. वहीं महीने-दर-महीने के आधार पर, कंपनी ने जुलाई 2021 में बेची गई 6,055 इकाइयों की तुलना में 85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पिछले महीने कंपनी ने नई लॉन्च की गई अमेज़ फेसलिफ्ट और 2020 होंडा सिटी की अच्छी मांग देखी है. होंडा अमेज को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया है.

होंडा कार्स ने अगस्त 2021 में कुल 2,262 कारों का निर्यात किया है.
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स, राजेश गोयल ने कहा, "सकारात्मक बिक्री गति और मजबूत मांग ने हमें त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ अच्छी बिक्री हासिल करने में मदद की है. जश्न का जोश दक्षिणी भारत में ओणम के साथ शुरू हुआ. त्योहारों के चरम की ओर बढ़ने के साथ ही बाकी बाजारों में भी इसका विस्तार होगा. हमारी बेस्ट सेलर अमेज़, जिसे हमने पिछले महीने अपने नए अवतार में लॉन्च किया था, ने 6,591 इकाइयों के साथ सराहनीय बिक्री की और भारत में सबसे पसंदीदा पारिवारिक सेडान के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया.”
यह भी पढ़ें: रिव्यू: 2021 होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट
होंडा कार्स ने अगस्त 2021 में कुल 2,262 कारों का निर्यात किया, यानि पिछले साल इसी महीने में निर्यात हुई 450 इकाइयों की तुलना में 402 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. जहां होंडा सिटी और अमेज़ फेसलिफ्ट ने भारत में जापानी कार निर्माता के लिए सबसे मजबूत बिक्री हासिल करना जारी रखा, वहीं इनके बाद होंडा जैज़ का स्थान है.