कार बिक्री अगस्त 2021: एमजी मोटर इंडिया ने 51 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की

हाइलाइट्स
एमजी मोटर इंडिया ने अगस्त 2021 में 4,315 कारें बेचीं हैं, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में बिक्री में 51 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दिखाता है. अगस्त 2021 में कंपनी ने बाज़ार में कुल 2,851 इकाइयां बेचीं थीं. महीने-दर-महीने (MoM) के आधार पर भी कार निर्माता ने 2.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है क्योंकि जुलाई 2021 में उसने 4225 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी सप्लाय की बाधाओं से निपट रही है, विशेष रूप से सेमिकंडक्टर्स की चल रही वैश्विक कमी के कारण.

अगस्त में MG ZS EV ने 700 कारों की बुकिंग का आंकड़ा पार किया है.
एमजी मोटर इंडिया के निदेशक, बिक्री, राकेश सिदाना ने कहा, "हमारे तीनों मॉडलों के लिए तेज़ गति जारी है. हम व्यस्त डीलरशिप देख रहे हैं औऱ उत्सुकता से अधिक इन्वेंट्री की तलाश कर रहे हैं. हालांकि, चिप्स की भारी कमी साल के अंत तक जारी रहने की आशंका है जिससे उत्पादन में बाधाएं आ सकती है. हमें लग रहा है कि सितंबर में उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित होगा, और अगस्त से कम होगा. हम त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन की गति बढ़ाने के लिए वैश्विक संसाधन जुटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. "
यह भी पढ़ें: MG मोटर इंडिया को अगस्त 2021 में मिली ZS EV के लिए 700 से ज़्यादा बुकिंग
अगस्त में MG ZS EV ने लॉन्च होने के बाद से एक महीने में अब तक की सबसे अधिक बुकिंग हासिल की है, कार ने इस बार बुकिंग का 700 यूनिट का आंकड़ा पार किया है. कंपनी ने यह भी कहा कि एमजी शोरूम और ऑनलाइन दोनों पर पूछताछ बढ़ रही है. एमजी मोटर त्योहारी सीजन के दौरान एस्टर कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है. फिलहाल हेक्टर कंपनी का सबसे ज़्यादा बिकने वाला मॉडल बनी हुई है.