carandbike logo

अगस्त 2021 में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री 51 प्रतिशत बढ़ी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales August 2021: Tata Motors Passenger Vehicle Sales Grow By 51 Per Cent
टाटा ने पिछले महीने कुल 28,018 यात्री वाहनों की बिक्री की है. जबकि इंजन वाले वाहनों का इसमें प्रमुख योगदान रहा, कंपनी ने ईवी की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 3, 2021

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने अगस्त 2021 के लिए अपनी बिक्री की सूचना दी है जिसके मुताबिक कंपनी की कुल बिक्री 57,995 वाहनों (घरेलू + निर्यात) की रही. इसके मुकाबले अगस्त 2020 के दौरान 36,505 इकाइयों की बिक्री हुई थी. इस साल अगस्त में टाटा की घरेलू बिक्री 54,190 इकाइयों की रही, अगस्त 2020 की तुलना में यह 53 प्रतिशत की वृद्धि है जब कंपनी ने 35,420 इकाइयां बेचीं थीं. महीने दर महीने की बात करें तो, टाटा मोटर्स ने जुलाई 2020 की तुलना में घरेलू बिक्री में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.

    jieq6gk8

    इस साल अगस्त में टाटा की घरेलू बिक्री 54,190 इकाइयों की रही.

    यात्री वाहन सेगमेंट में, टाटा ने पिछले महीने कुल 28,018 वाहन बेचे, जिसमें साल-दर-साल 51 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. इंजन वाली कारों ने इसमें 26,996 इकाइयों का योगदान दिया, जहां 48 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई. हालाँकि, इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 1022 इकाइयों की बिक्री के साथ भारी वृद्धि देखी गई है. यह संख्या मामूली लग सकती है लेकिन कंपनी ने अगस्त 2020 के मुकाबले बिक्री में 234 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

    यह भी पढ़ें: 2021 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक लॉन्च की गई, 306 किमी रेंज का दावा

    कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में पिछले महीने एक बार फिर से बिक्री में तेजी दर्ज की है. कुल घरेलू सीवी बिक्री 26,172 इकाइयों की रही, जिसमें सालाना आधार पर 55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि सीवी निर्यात अगस्त 2020 की तुलना में 243 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3609 इकाइयों पर रहा. अगस्त 2021 में ट्रकों और बसों सहित कुल भारी वाहनों की बिक्री और अंतरराष्ट्रीय कारोबार अगस्त 2020 में बिके 3,305 इकाइयों की तुलना में इस बार 7,646 इकाइयों का रहा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल