carandbike logo

कार की बिक्री जनवरी 2021: टाटा मोटर्स की बिक्री 94 प्रतिशत बढ़ी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales January 2021: Tata Motors Registered 94 Per Cent Growth In PV Sales
टाटा ने एक साल पहले बेचे गए 45,242 वाहनों की तुलना में इस बार 57,742 वाहनों की बिक्री करते हुए अपनी कुल घरेलू बिक्री में 28% वृद्धि दर्ज की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 2, 2021

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने जनवरी 2021 में अपनी कारों की साल-दर-साल बिक्री में 94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 13,894 कारों की तुलना में इस बार 26,978 कारों की बिक्री हुई है. इसकी तुलना में भारतीय कार निर्माता ने दिसंबर 2020 में 23,545 कारों की बिक्री की थी और इस तरह महीने-दर-महीने बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. कमर्शल सेगमेंट को भी मिला लें तो कंपनी ने एक साल पहले बेचे गए 45,242 वाहनों की तुलना में 57,742 वाहनों की बिक्री करते हुए अपनी कुल घरेलू बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. और पिछले महीने की तुलना में कंपनी की कुल महीने-दर-महीने बिक्री में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

    यह भी पढ़ें: टाटा सफारी रिव्यू: दमदार एसयूवी की वापसी

    4kaf1b5g

    पिछले महीने की तुलना में इस बार बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

    कमर्शल वाहनों की बात करें तो, कंपनी ने मध्यम और भारी वाहन सेगमेंट में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 6914 इकाइयों की तुलना में 8416 इकाई थी. इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में, कंपनी ने 4955 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने 3827 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. हालांकि, यात्री वाहक सेगमेंट में पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 3666 इकाइयों की तुलना में 73 फीसदी की गिरावट के साथ 1007 इकाइयों की बिक्री हुई है.

    tata prima main

    घरेलू बाजार में कंपनी की कुल सीवी की बिक्री 2 प्रतिशत घटी है.

    छोटे कमर्शल सेगमेंट ने भी पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 16,941 इकाइयों की तुलना में 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,386 वाहनों की बिक्री दर्ज की. कुल मिलाकर, घरेलू बाजार में कंपनी की कुल सीवी की बिक्री एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 30,764 इकाइयों की तुलना में 2 प्रतिशत घटकर 29,885 इकाई रह गई. एक साल पहले इसी महीने में निर्यात की गई 2984 इकाइयों की तुलना में निर्यात भी 2145 इकाइयों पर 15 प्रतिशत कम हुआ.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल