कार बिक्री जुलाई 2021: महिंद्रा ने घरेलू बाज़ार में बेचे 21,046 यात्री वाहन
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2021 के महीने के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने, घरेलू वाहन निर्माता की कुल बिक्री (यात्री वाहन + कमर्शल वाहन + निर्यात) 42,983 इकाइयों पर रही, जो जुलाई 2020 में बेचे गए 25,678 वाहनों की तुलना में 67 प्रतिशत बेहतर है. वहीं जून 2021 में बेचे गए 38,277 वाहनों से तुलना करें तो, कंपनी ने इस बार बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. जुलाई 2021 में महिंद्रा की घरेलू बिक्री 40,860 वाहनों की रही, जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 24,211 वाहनों के मुकाबले 68 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है. सिर्फ यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा ने पिछले महीने 20,797 वाहन बेचे हैं.
जून 2021 में बेचे गए 38,277 वाहनों से तुलना करें तो, कंपनी ने इस बार बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.
जुलाई 2021 में कंपनी के यात्री वाहनों (यूवी + कारों) की बिक्री 21,046 इकाइयों की रही, जो 2020 में इसी महीने के दौरान बेची गई 11,025 इकाइयों की तुलना में 91 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं इस दौरान महिंद्रा ने 2,123 वाहनों का निर्यात भी किया. पिछले साल इसी महीने में निर्यात की गई 1,467 इकाइयों की तुलना में इस बार 45 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि देखी गई है.
कमर्शल सेगमेंट में जुलाई 2021 में महिंद्रा की कुल बिक्री 19,814 इकाइयों की रही. जून 2021 में बेची गई 13,444 इकाइयों की तुलना में, कंपनी ने 47 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी है. वहीं, जुलाई 2020 में बेची गई 13,186 इकाइयों के मुकाबले, कंपनी ने 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी है.
यह भी पढ़ें: महिंद्रा XUV700 के कैबिन की झलक दिखाई गई, नए AdrenoX यूज़र इंटरफेस का हुआ ख़ुलासा
विजय नाकरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ऑटोमोटिव डिवीजन, एमएंडएम लिमिटेड ने कहा, "हमारे 90% से अधिक डीलरशिप और वर्कशॉप अब देश भर में चालू हैं. हमने पूछताछ में बड़ी वृद्धि देखी है और इसके परिणामस्वरूप, हमारी पूरे देश में बिक्री बढ़ी है."