टाटा मोटर्स ने जुलाई 2021 में घरेलू बिक्री में 25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की
हाइलाइट्स
जुलाई 2021 के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में टाटा मोटर्स लिमिटेड की कुल बिक्री 54,119 वाहनों की रही है. इसकी तुलना में जुलाई 2020 के दौरान कंपनी के 27,711 वाहनों की बिक्री हुई थी. यानि साल-दर-साल बिक्री में 92 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि देखी गई है. घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स ने जुलाई 2021 में 30,185 वाहन बेचे, जबकि जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 15,012 था, जो 101 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है.
जून 2021 में कंपनी ने कुल 24,110 यात्रि वाहनों की बिक्री की थी.
महीने दर महीने बिक्री की वृद्धि की बात की जाए, तो कंपनी ने निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि जून 2021 की तुलना में बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जब 24,110 वाहन बिके थे. कमर्शल वाहनों की बात करें तो, तो टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में जुलाई 2021 में कुल 21,796 वाहन बेचे हैं और 11 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है.
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अल्ट्रोज़, नैक्सॉन और हैरियर के 2021 डार्क एडिशन लॉन्च किए हैं. 2021 टाटा अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 8.71 लाख है, वहीं नैक्सॉन के डार्क एडिशन की एक्सशोरूम कीमत रु 10.40 लाख रखी गई है. टाटा नैक्सॉन ईवी को भी डार्क ट्रीटमेंट दिया गया है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 15.99 लाख है.
यह भी पढ़ें: 2021 टाटा टिआगो NRG फेसलिफ्ट लॉन्च से पहले डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई
अंत में टाटा हैरियर के डार्क एडिशन की एक्सशोरूम कीमत रु 18.04 लाख है. जहां हैरियर के डार्क एडिशन को बाज़ार में आए कुछ समय बीत चुका है, वहीं अल्ट्रोज़, नैक्सॉन और नैक्सॉन ईवी को पहली बार पूरी तरह काले रंग के साथ डार्क एडिशन में पेश किया गया है.