carandbike logo

कार बिक्री जून 2020: मई के मुकाबले महिंद्रा ने बेचीं दोगुनी कारें, ट्रैक्टर की बिक्री पिछले साल से भी बेहतर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales June 2020 Mahindra's Sales Fall 55 Per Cent YoY Monthly Volumes See Double Growth
जून 2019 के मुकाबले महिंद्रा कारों की बिक्री में 55 % गिरावट आई है, कमर्शल वाहनों की बिक्री भी 36 % गिरी
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 2, 2020

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2020 के लिए अपने बिक्री परिणामों की घोषणा की है और वाहन निर्माता ने इस दौरान के कुल वाहन 19,358 बेचे हैं, जो पिछले साल इसी महीने बेचे गए 42,547 वाहनों की तुलना में 55 % कम है. लेकिन मई 2020 की तुलना में प्रदर्शन बेहतर रहा, क्योंकि कंपनी कोरोनवायरस महामारी के प्रभाव से उभरती हुई दिखी. मई के महीने में महिंद्रा कुल 9,560 वाहन ही बेच पाई थी. हालांकि इस संख्या में ट्रैक्टर की बिक्री शामिल नहीं है.

    39mgntlg

    बिक्री के हिसाब से कंपनी कोरोनावायरस महामारी के प्रभाव से उभरती हुई दिख रही है.

    एमएंडएम के मोटर वाहन डिवीजन के सीईओ, विजय नाकरा ने कहा, "मोटर वाहन उद्योग ने यात्री और छोटे वाणिज्यिक वाहन दोनों क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन दिखाना शुरू कर दिया है. यह मुख्य रूप से बढ़ती ग्रामीण मांग और आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही के कारण हुआ है. हमारे प्रमुख ब्रांड जैसे बोलेरो, स्कॉर्पियो और पिक-अप सभी की अच्छी मागं देखी जा रहा है. हमारा कोशिश होगी कि हम इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन को बढ़ा सकें."

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स ने एक ही दिन में शुरू किए 34 नए स्टोर

    f6ovfmeo

     

    कंपनी का सबसे बढ़िया प्रदर्शन ट्रैक्टर सेग्मेंट में रहा, जो जून 2019 से भी बेहतर है

    जून 2020 के लिए महिंद्रा की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 8,075 यूनिट्स रही, जो जून 2019 में 18,826 थी, जिसका मतलब साल-दर-साल वॉल्यूम में 57 फीसदी की गिरावट. मई में यह आंकड़ा 3,867 पर रुक गया था. कमर्शियल सेगमेंट में, पिछले महीने 10,417 वाहन बिके जो जून 2019 से 36 फीसदी कम है. सबसे अच्छी ख़बर ट्रैक्टर सेग्मेंट से आई जहां जून 2019 के 31,879 बिक्री आंकड़े से बेहतर इस बार 35,844 ट्रैक्टर बिके. अगर निर्यात मिला दें तो यह आंकड़ा 36,544 पर जा कर रुका.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल