carandbike logo

कार बिक्री मार्च 2022: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने घरेलू बाजार में 15.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales March 2021: Hyundai Motor India Records Sales Decline Of 15.20 Per Cent In Domestic Market
निर्यात मिलाकर ह्यून्दे की बिक्री में 14.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल बिकी कुल 64,621 कारों के मुकाबले इस बार 55,287 कारों की बिक्री हुई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 3, 2022

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने मार्च 2022 में साल-दर-साल (YoY) बिक्री में 15.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. पिछले साल इसी महीने में बिकी 52,600 कारों की तुलना में घरेलू बाजार में कंपनी ने 44,600 कारों की बिक्री की है. इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 11.09 प्रतिशत कम हो गया. पिछले महीने भारत से 10,687 कारें भेजी गईं, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 12,021 यूनिट्स का निर्यात किया था. कुल मिलाकर, ह्यून्दे की बिक्री में 14.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल बिकी कुल 64,621 कारों के मुकाबले इस बार 55,287 कारों की बिक्री हुई है.

    3td323qg

    फरवरी 2022 की तुलना में कंपनी ने बिक्री में 1.24 प्रतिशत की मामूली मासिक वृद्धि दर्ज की है.

    वित्तिय साल 2022 की बिक्री में कंपनी ने घरेलू बाजार में 2.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. एक साल पहले की अवधि में बेची गई 4,71,535 कारों की तुलना में इस बार 4,81,500 कारों की बिक्री हुई है. इसी वित्तीय वर्ष में ह्यून्दे का निर्यात 23.9 प्रतिशत बढ़कर 1,29,260 इकाइयों पर आ गया. पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,04,342 कारों का निर्यात हुआ था. वित्त वर्ष 2022 में कार निर्माता की कुल बिक्री 6.1 प्रतिशत बढ़कर 6,10,760 कारों की हुई, एक साल पहले इसी अवधि में 5,75,877 कारों की बिक्री हुई थी.

    यह भी पढ़ें: 2022 मारुति सुजुकी बलेनो बनाम ह्यून्दे i20, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़ की कीमतों की तुलना

    सेमीकंडक्टर चिप की कमी भारत में कार निर्माताओं के उत्पादन और बिक्री पर असर डाल रही है. ह्यून्दे मोटर इंडिया ने भी फरवरी 2022 में 53,159 कारों की बिक्री के साथ 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी. एक साल पहले इसी महीने में 61,800 इकाइयों की बिक्री हुई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल