carandbike logo

कार बिक्री मई 2021: ह्यून्दे इंडिया ने घरेलू बाज़ार में 25,001 कारें बेचीं

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales May 2021: Hyundai India Sells 25,001 Units In The Domestic Market
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने मई 2021 में घरेलू बाजार में 263.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25,001 कारें बेची हैं क्योंकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में सिर्फ 6,883 कारें बेची थीं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 1, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने मई 2021 में घरेलू बाजार में 263.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25,001 कारें बेची हैं क्योंकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में सिर्फ 6883 कारें बेची थीं. वहीं कोरियाई कार निर्माता ने मई 2020 में निर्यात की गई 5,700 कारों की तुलना में पिछले महीने 5702 कारों का निर्यात किया है. कुल मिलाकर (घरेलू और निर्यात) कंपनी ने मई 2021 में पिछले साल बेची गई 12,583 कारों की तुलना में 30,703 कारों की बिक्री कर 144 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

    4vnml96

    मई 2021 में कंपनी ने कुल 5702 कारों का निर्यात किया है.

    महीने-दर-महीने के आंकड़ों के अनुसार, कोरियाई कार निर्माता ने अप्रैल 2021 में घरेलू बाजार में 49,002 कारों की बिक्री की थी जिसका मतलब इस बार 48.97 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा, अप्रैल में कंपनी का निर्यात 10,201 कारों का रहा और कुल मिलाकर 59,203 कारों की बिक्री हुई.

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे ने अल्कज़ार एसयूवी का ख़ास स्वागत किया, जून में होगा लॉन्च

    कोरोनोवायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पिछले साल देश भर में लगे लॉकडाउन के चलते कंपनी की मई में काफी कम बिक्री हुई थी. मई 2020 में लगभग तीन सप्ताह तक देश में लॉकडाउन लगा हुआ था और बिक्री केवल अंतिम सप्ताह में दर्ज की गई थी. देश ने पिछले महीने भी कोरोना मामलों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी थी. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित आठ से अधिक राज्य आंशिक रूप से बंद रहे और नागरिकों को केवल आवश्यक चीजों के लिए बाहर निकलने की सलाह दी गई. बिना लॉकडाउन वाले राज्यों में भी लोगों को किसी आवश्यक उद्देश्य के बिना बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी गई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल