carandbike logo

कार बिक्री मई 2021: महिंद्रा ने बेचे 8004 यात्री वाहन, अप्रैल से 56 प्रतिशत कम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales May 2021: Mahindra Sells 8004 Passenger Vehicles; Registers 56% Degrowth Month-On-Month
बिक्री में यह गिरावट प्रमुख रूप से COVID-19 महामारी की दूसरी लहर से आई चुनौतियों के कारण है, जिसके चलते कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगे हुए हैं, जिससे उत्पादन और बिक्री दोनों प्रभावित हुई हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 1, 2021

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई 2021 के लिए बिक्री संख्या जारी की है. घरेलू बाजार में कंपनी ने कुल 8004 यात्री वाहनों की बिक्री की है, जो मई 2020 में बेचे गए 3,867 वाहनों की तुलना में 107 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि है. वहीं अप्रैल 2021 में बेचे गए 18,285 वाहनों की तुलना में, महिंद्रा ने महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री में 56.2 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी है. यह प्रमुख रूप से COVID-19 महामारी की दूसरी लहर से आई चुनौतियों के कारण है, जिसके चलते कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगे हुए हैं, जिससे उत्पादन और बिक्री दोनों प्रभावित हुई हैं.

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा लॉन्च करेगी 5 दरवाज़ों वाली थार, 2023 और 2026 के बीच आएगी कार

    मई 2021 के लिए कंपनी की कुल बिक्री (यात्री वाहन, कमर्शल वाहन और निर्यात) 17,447 वाहनों की रही जो अप्रैल 2021 में बेचे गए 36,437 वाहनों की तुलना में 52 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है. महिंद्रा के यूटिलिटी वाहनों के सेगमेंट में मई 2021 की बिक्री में 7748 वाहनों की हिस्सेदारी रही. पिछले साल इसी महीने के दौरान कंपनी के 3745 यूटिलिटी वाहन बिके थे.

    mahindra trucks

    कमर्शल वाहनों की बात करें तो महिंद्रा की कुल बिक्री पिछले महीने 7,508 इकाइयों की रही

    कमर्शल वाहनों की बात करें तो महिंद्रा की कुल बिक्री पिछले महीने 7,508 इकाइयों की रही, जिसमें उसके इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन भी शामिल हैं. पिछले साल इसी महीने के दौरान बेचे गए 5,209 वाहनों की तुलना में यह 30 प्रतिशत की बढ़त है. 2 टन से हल्के कमर्शल वाहनों की बिक्री 1,828 इकाई रही जबकि 2 टन और 3.5 टन के बीच के वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 5,220 इकाई हो गई. 3.5 टन से बारी वाहनों की बिक्री 188 इकाइयों की रही.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल