carandbike logo

एमजी मोटर इंडिया ने मई 2021 में बेची 1016 कारें, अप्रैल की तुलना में 60 प्रतिशत कम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales May 2021: MG Motor India Sells 1016 Units, Sees 60% Decline Compared To April 2021
कोरोनवायरस की दूसरी लहर के कारण आई चुनौतियों के चलते कई राज्य लॉकडाउन में चले गए, जिससे मई 2021 के अधिकांश भाग के लिए उत्पादन और बिक्री दोनों प्रभावित हुई.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 1, 2021

हाइलाइट्स

    मॉरिस गैरेजेस इंडिया ने मई 2021 के मासिक बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इस दौरान कंपनी ने देश में 1016 कारों की बिक्री की है. अप्रैल 2021 में बेचे गए 2565 वाहनों की तुलना में, कंपनी ने महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी है. यह मुख्य रूप से कोरोनवायरस की दूसरी लहर के दौरान आई चुनौतियों के कारण हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप कई राज्यों में बिक्री पर असर पड़ा है. वहीं पिछले साल मई में बेची गई 710 कारों की तुलना में, कंपनी ने साल-दर-साल (YoY) बिक्री में 43 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. हालांकि, पिछले साल मई में भी देश लॉकडाउन से बाहर आ रहा था, इसलिए बिक्री कम ही हुई थी.

    2gqtooe4

    पिछले साल मई में कंपनी ने 710 कारों की कुल बिक्री की थी. 

    मई 2021 में कंपनी के प्रदर्शन पर बात करते हुए, एमजी मोटर इंडिया के निदेशक - बिक्री राकेश सिदाना ने कहा, "इस समय में, हमारे प्रयास लोगों को सुरक्षित रखने और समुदाय की सेवा करने की दिशा में निर्देशित हैं. कुछ राज्यों में जून 2021 में जारी लॉकडाउन से संकेत मिलता है कि अगले महीने कुल उत्पादन में कमी जारी रहेगी. बुकिंग के रुझान के आधार पर हम जून में बिक्री बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं."

    यह भी पढ़ें: एमजी मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 24x7 स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरु की

    कार निर्माता ने आगे कहा कि चिकित्सा के लिए ऑक्सीजन को इस्तेमाल करने के लिए मई 2021 के दौरान वाहन उत्पादन प्रभावित हुआ था. इसके अलावा, पार्ट्स की सप्लाय में बाधाओं ने भी उत्पादन पर असर डाला क्योंकि मई में लॉकडाउन के दौरान कई सप्लायर्स भी कामकाज नही कर रहे थे. इसी तरह, लॉकडाउन के दौरान कंपनी के कई बाज़ारों में डीलर भी बंद रहे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल