carandbike logo

नवंबर 2022 में टाटा मोटर्स ने पैसेंजर वाहन बिक्री में 55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales November 2022: Tata Motors Registers 55 Per Cent Growth In PV Sales
पैसेंजर वाहन + कॉर्मशियल वाहन बिक्री सहित, टाटा मोटर्स ने एक साल पहले बेची गई 58,073 वाहनों की तुलना में 73,467 वाहनों की बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 2, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने नवंबर 2022 (ईवीएस सहित) में 46,037 वाहनों की बिक्री करने वाले यात्री वाहन सेग्मेंट में 55 प्रतिशत की घरेलू बिक्री वृद्धि दर्ज की है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 29,778 वाहनों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में किये गए 169 वाहनों की तुलना में इसी महीने में 388 वाहनों का निर्यात भी किया, जिसमें 130 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. नवंबर 2022 में कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू+निर्यात) 46,425 वाहन रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 29,947 वाहनों की बिक्री हुई थी, जिसमें 55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी, जहां तक ​​टाटा मोटर्स ईवी की बिक्री का सवाल है, कंपनी ने नवंबर 2022 में 4,451 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की, जोकि पिछले साल नवंबर में बेची गई 1,811 वाहनों की तुलना में 146 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

    यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी की बुकिंग एक महीने में 20,000 के पार पहुंची

    Tata

    टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहन (CV) व्यवसाय में आने से इसकी घरेलू बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में बेची गई 28,295 वाहनों की तुलना में 27,430 रही थी, जबकि मध्यम और भारी कॉर्मशियल वाहनों (एमएचसीवी) की बिक्री एक साल पहले बेची गई 6,266 वाहनों की तुलना में 8,879 वाहनों की बिक्री के साथ 42 प्रतिशत बढ़ी. इसके मध्यम और हल्के कॉर्मशियल वाहन (ILCV) सेग्मेंट में पिछले साल इसी महीने में बेची गई 5,099 वाहनों की तुलना में 3,462 वाहनों की बिक्री के साथ 32 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. एक साल पहले बेची गई 1,183 वाहनों की तुलना में यात्री वाहक की बिक्री 73 प्रतिशत बढ़कर 2,041 वाहन हो गई. एक साल पहले बेची गई 15,747 वाहनों की तुलना में कार्गो और पिकअप ट्रकों की बिक्री 17 प्रतिशत घटकर 13,048 रह गई. ​​निर्यात की बात करें तो इस संबंध में कंपनी ने 1,623 वाहनों का निर्यात किया, जो एक साल पहले बेची गई 3,950 वाहनों की तुलना में 59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज कर रही है. कुल मिलाकर (घरेलू + निर्यात), कंपनी ने पिछले साल नवंबर में बेची गई 32,245 वाहनों की तुलना में कॉर्मशियल वाहन की 29,053 वाहनों की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की.

    पीवी + सीवी बिक्री सहित टाटा मोटर्स ने एक साल पहले बेची गई 58,073 वाहनों की तुलना में 73,467 वाहनों की बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल