carandbike logo

कार बिक्री अक्टूबर 2020: किआ ने दिखाया भारत में अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales October 2020: Kia India Registers Its Highest Ever Monthly Sales With 21,021 Units
सितंबर 2020 में बेची गई 18,676 कारों की तुलना में कंपनी ने 13% बढ़ोतरी देखी है, जबकि अक्टूबर 2019 में बेचे गए 12,854 वाहनों के मुकाबले वृद्धि 64 प्रतिशत रही.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2020

हाइलाइट्स

    किआ मोटर्स इंडिया ने अक्टूबर 2020 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है, जिसके दौरान कंपनी की कुल बिक्री 21,021 इकाई रही. यह किआ भारत की अब तक की सबसे ज़्यादा मासिक बिक्री है. अक्टूबर 2019 में बेचे गए 12,854 वाहनों की तुलना में, कंपनी ने पिछले महीने 64 प्रतिशत की वृद्धि देखी. हालांकि पिछले साल, इसी अवधि के दौरान, कंपनी के पास केवल भारत में बिक्री पर एक कार, सेल्टोस थी. उस तुलना से, अक्टूबर 2020 में, किआ इंडिया ने सेल्टोस की 8,900 इकाइयाँ बेचीं, जो सेल्टोस की बिक्री में लगभग 31 प्रतिशत की गिरावट है.

    qum7d7uo

    अक्टूबर 2020 में, किआ इंडिया ने 8,900 सेल्टोस बेचीं

    दूसरी ओर, कंपनी की नई लॉन्च की गई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, सोनट, 11,721 इकाइयों के लिए जिम्मेदार है, जबकि शेष 400 इकाइयां कार्निवल प्रीमियम एमपीवी से आई हैं. सितंबर 2020 में बेची गई 18,676 इकाइयों की तुलना में, किआ मोटर्स इंडिया ने पिछले महीने लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी, जबकि अगस्त 2020 में बेची गई 10,845 वाहनों की तुलना में, पूरे 94 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. हालांकि, अगस्त में सोनट भारत में बिक्री पर नही थी.

    यह भी पढ़ें: किआ सोनेट और सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसका मुकाबला, पढ़ें विस्त्रत रिव्यू

    r6equhhs

    400 इकाइयां कार्निवल प्रीमियम एमपीवी से आई हैं.

    किआ मोटर्स इंडिया का कहना है कि वर्तमान में, सोनेट हर तीन मिनट में औसतन दो वाहनों की बिक्री के साथ उच्च मांग पर है. इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही मांग और भी अधिक बढ़ने की उम्मीद है, यही वजह है कि उसने अपने ग्राहकों के लिए न्यूनतम प्रतीक्षा अवधि को बनाए रखने के लिए अपनी आपूर्ति को और बेहतर किया है. अक्टूबर की बिक्री के साथ किआ ने भारत में 1.5 लाख बिक्री का आंकड़ा पार करने में भी कामयाबी हासिल की है, जिसमें से 75,000 या 50 प्रतिशत कनेक्टेड कार तकनीक वाले वेरिएंट थे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल