carandbike logo

किआ ने सितंबर 2021 में बेची 14,441 कारें, अगस्त की तुलना में आई 13.7 प्रतिशत गिरावट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales September 2021: Kia Sells 14,441 Units; Sees 13.7% Decline Over August 2021
सितंबर 2020 में बेची गई 18,676 इकाइयों की तुलना में, किआ ने बिक्री में 22.6 प्रतिशत की कमी देखी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 3, 2021

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने सितंबर 2021 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है, जिसके मुताबिक 14,441 कारों की घरेलू बिक्री दर्ज की गई है. अगस्त 2021 में बेचे गए 16,750 वाहनों की तुलना में, दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने महीने-दर-महीने बिक्री में 13.7 प्रतिशत की गिरावट देखी है. वहीं सितंबर 2020 में बेची गई 18,676 इकाइयों की तुलना में, किआ ने बिक्री में 22.6 प्रतिशत की कमी देखी है. पिछले महीने 9,583 इकाइयों के साथ सेल्टॉस कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल थी. इसके बाद थी सॉनेट, जिसकी 4,454 इकाइयां बाज़ार में बिकीं. कंपनी ने इस दौरान भारत में कार्निवल प्रीमियम एमपीवी की 404 इकाइयां बेचीं.

    850jtehc

    पिछले महीने 9,583 इकाइयों के साथ सेल्टॉस कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल थी.

    किआ ने पिछले महीने 7.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी भी हासिल की. कंपनी के उपाध्यक्ष और बिक्री और मार्केटिंग के प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा, "हमारी टीमों और भागीदारों के अथक प्रयासों से समर्थित हमारे मजबूत उत्पादों ने हमें देश में शीर्ष वाहन निर्माताओं में से एक के रूप में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखने में सक्षम बनाया है. लंबे समय से चल रही वैश्विक सेमीकंडक्चर चिप की कमी ने पिछले महीने उद्योग की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. जैसे-जैसे उत्सव की मौसम नजदीक आ रही है, हम इसमें कुछ सुधार दिखने की उम्मीद कर रहे हैं."

    यह भी पढ़ें: 2021 किआ कार्निवल MPV भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 24.95 लाख

    पिछले महीने, किआ ने भारत में 2021 कार्निवल एमपीवी को लॉन्च किया, जिसकी कीमत बेस प्रीमियम वेरिएंट के लिए ₹ 24.95 लाख से शुरू होती है, और रेंज-टॉपिंग लिमोसिन प्लस ट्रिम के लिए ₹ 33.99 लाख तक जाती है. एमपीवी का ताज़ा मॉडल अब चार ट्रिम्स - प्रीमियम, प्रेस्टीज, लिमोसिन और लिमोसिन प्लस में उपलब्ध है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल