carandbike logo

कार बिक्री सितंबर 2021: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बिक्री में 27.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales September 2021: Toyota Kirloskar Motor Records Sales Decline Of 27.30 Per Cent
टोयोटा ने महीने-दर-महीने बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि कंपनी ने अगस्त 2021 में 8,116 कारें बेचीं थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 1, 2021

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सितंबर 2021 में साल-दर-साल बिक्री में 27.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 12,772 कारों की तुलना में इस बार 9,284 कारों की बिक्री हुई है. वहीं टोयोटा ने महीने-दर-महीने बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि उसने अगस्त 2021 में 8,116 कारें बेचीं थी. वहीं कंपनी की जनवरी-सितंबर की अवधि में बिक्री 2020 के मुकाबले 98 प्रतिशत बढ़ी है. एक साल पहले इसी अवधि में बिकी 47,743 कारों के मुकाबले इस बार 94,493 कारों की बिक्री हुई है.

    3mi3sm38

    2020 के मुकाबले 2021 की कुल बिक्री में 98 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

    इस बिक्री में इस महत्वपूर्ण उछाल को मुख्य रूप से पिछले साल कम आधार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है क्योंकि 2020 में ऑटो उद्योग ने COVID-19 के कारण दो महीने से अधिक समय तक शून्य बिक्री दर्ज की थी और लॉकडाउन के बाद बिक्री को बहाल करने में कुछ महीने लगे थे. आपको बता दें कि टोयोटा के मॉडल आज से महंगे होने वाले हैं.

    यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर 2021 से महंगी होने वाली हैं टोयोटा कारें, जानें क्या बताई कंपनी ने वजह

    टीकेएम के सेल्स एंड स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग के एसोसिएट जनरल मैनेजर (एजीएम) वी. वाइसलाइन सिगामणि ने कहा, "पर्सनल मोबिलिटी सेगमेंट में मांग जारी है क्योंकि हम त्योहारी महीनों में कदम रख रहे हैं. ग्राहकों के ऑर्डर लगातार बढ़ रहे हैं और हम दूसरी लहर के बाद से एक स्थिर स्थिति देख रहे हैं. क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर अपने-अपने सेगमेंट पर हावी हैं, दोनों ही ग्राहकों की बड़ी दिलचस्पी और ऑर्डर हासिल कर रहे हैं. अन्य सभी सेगमेंट ने भी ग्राहकों को आकर्षित किया है. इस आगामी त्योहारी मौसम में हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल