carandbike Awards 2021: हीरो एक्सट्रीम 160R बनी प्रिमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल
हाइलाइट्स
हीरो एक्सट्रीम 160R 2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में इस साल की सबसे अच्छी प्रिमियम मोटरसाइकिल बन गई है. अवॉर्ड पाने वाली इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाज़ार में पिछले साल लॉन्च किया गया था और 160 सीसी प्रिमियम सेगमेंट में यह हीरो की पहली मोटरसाइकिल है. इस मुकाबले में नई बीएस6 हीरो एक्सट्रीम 160R का मुकाबला सेगमेंट की होंडा हॉर्नेट 2.0 से हुआ जिसे पीछा छोड़ते हुए एक्सट्रीम ने यह मुकाबला जीता है. फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प के बाइक लाइन-अप में सबसे आकर्षक दिखने वालों में यह मोटरसाइकिल भी शामिल है जिसे एक्सट्रीम 1.आर कॉस्पेप्ट से प्रेरित होकर बनाया गया है.
नई एक्सट्रीम 160R के साथ 160सीसी का एयर-कूल्ड बीएस6 इंजन दिया गया है जो एक्ससेंस तकनीक और आधुनिक फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक से लैस है. ये दमदार इंजन 8500 आरपीएम पर 15 बीएचपी पावर पैदा करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और तेज़ रफ्तार ये इंजन बाइक को सिर्फ 4.7 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचा देता है. इस बाइक का वजन 138.8 किग्रा है जो इसे क्लास की सबसे हल्की मोटरसाइकिल बनाता है. बाइक के अगले हिस्से में 37एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में 7-स्टेप पर व्यवस्थित किया जाने वाला मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है.
ये भी पढ़ें : carandbike Awards 2021: हीरो ग्लैमर बनी साल की सबसे अच्छी सवारी बाइक
नई एक्सट्रीम 160R के साथ सैगमेंट में पहली बार दिए गए कई फीचर्स पेश किए गए हैं जिनमें पूरी तरह एलईडी पैकेज आता है. बाइक के साथ पूरी तरह डिजिटल इंवर्टेड एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. एक्ट्रीम 160R के साथ साइड-स्टैंड कट-ऑफ फीचर भी दिया गया है. बाइक को तीन आकर्षक कलर कॉम्बिनेशन - पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू और स्पोर्ट्स रैड में पेश किया गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160R को स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ पैनी और घुमावदार लाइन्स के साथ बिल्कुल कम तामझाम वाली थीम दी गई है. बाइक में नकाशी वाला फ्यूल टैंक के साथ ब्लैक्ड आउट इंजन और फ्रेम दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं.