carandbike logo

carandbike Awards 2021 : किआ सॉनेट ने जीता सबकॉम्पैक्ट SUV का खिताब

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Awards 2021 Kia Sonet Wins Subcompact SUV Of The Year
श्रेणी में किआ सॉनेट का मुकाबला निसान मैग्नाइट और टोयोटा अर्बन क्रूज़र के अलावा महिंद्रा थार से हुआ जिन्हें पछाड़कर इस कार ने सबसे आगे जगह बनाई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 19, 2021

हाइलाइट्स

    2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स के परिणाम आने शुरू हो गए हैं और भारत के सबसे विश्वस्नीय ऑटोमोबाइल अवॉर्ड्स में 2021 सबकॉम्पैक्ट SUV का खिताब किआ सॉनेट से हासिल कर लिया है. दुनियाभर के लिए भारत में बनाई जा रही किआ सॉनेट भारतीय कार लाइन-अप में कंपनी की सबसे सस्ती कार है. इस श्रेणी में किआ सॉनेट का मुकाबला निसान मैग्नाइट और टोयोटा अर्बन क्रूज़र के अलावा महिंद्रा थार से हुआ जिन्हें पछाड़कर इस कार ने सबसे आगे अपनी जगह बनाई है.

    6qok6mv8कार को तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं

    नई किआ सोनेट को दो ट्रिम्स - टैक-लाइन और जीटी-लाइन में लॉन्च किया गया है. इसके बाद इन दो ट्रिम्स को 5 वेरिएंट्स - एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में लॉन्च किया गया है, वहीं जीटी-लाइन को सिर्फ टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस में पेश किया गया है. इसके अलावा कार को तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई शामिल हैं. भारतीय बाज़ार में सोनेट का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, ह्यून्दे वेन्यू, टाटा नैक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड एकोस्पोर्ट जैसी कारों से हो रहा है.

    2p34r1kkटॉप मॉडल के साथ 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

    फीचर्स की बात करें तो किआ सोनेट के साथ सैगमेंट में पहली बार दिए गए कई फीचर्स शामिल हैं. इन फीचर्स में टॉप मॉडल के साथ 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 4.2-इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बोस ऑडियो सिस्टम, एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, अलग-अलग ड्राइवर और ट्रैक्शन मोड, मूड लाइटिंग, स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग और ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं. सेल्टोस और कार्निवल की तर्ज पर सोनेट के साथ भी किआ मोटर इंडिया की यूवीओ कनेक्ट तकनीक दी गई है जो 57 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आती है, इसमें वॉइस असिस्ट और ओवर-दी-एयर अपडेट्स शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : carandbike Awards 2021: ह्यून्दे क्रेटा बनी साल की सबसे अच्छी कॉम्पैक्ट SUV

    सुरक्षा के मामले में भी किआ सोनेट दमदार कार है जिसके साथ डुअल-एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, अगले डिस्क ब्रेक्स, सेंट्रल लॉकिंग और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल सामान्य तौर पर उपलब्ध कराए गए हैं. वैकल्पिक तौर पर आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट और कई ड्राइविंग मोड दिए गए है. कार के टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस के साथ 6 एयरबैग्स पेश किए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय किया मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल