carandbike logo

carandbike अवार्ड्स 2022: CNB बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर बने शैलेश चंद्रा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Awards 2022: CNB Business Leader of the Year  Shailesh Chandra
टाटा मोटर्स पैसेंजर कार बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्र की अगुवाई में कंपनी ने बीते साल मुश्किल दौर के बावजूद न सिर्फ अच्छा बिजनेस किया बल्कि भविष्य के उत्पाद विकास की गति को भी बनाए रखा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स पैसेंजर कार बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने 2022 कारएंडबाइक अवार्ड्स में प्रतिष्ठित सीएनबी बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. शैलेष चंद्रा की अगुआई में घरेलू वाहन निर्माता के पैसेंजर्स वाहन व्यवसाय ने पिछले एक साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि बीता साल तमाम वाहन निर्माताओं के लिए चुनौतीपूर्ण रहा. उनके नेतृत्व में कंपनी ने न केवल बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में शानदार बदलाव देखा,बल्कि भविष्य के उत्पाद विकास की गति को भी बनाए रखा है.

    vguk1u9

    चंद्रा के नेतृत्व में कंपनी ने केवल बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में शानदार बदलाव देखा 

    भारत के लिए कंपनी की इलेक्ट्रिक योजनाओं के पीछे शैलेश चंद्रा का हाथ है और टाटा ने ईवी या इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाया है, यही कारण है कि हमें टाटा से दो बजट ईवी देखने को मिला हैं. अब कंपनी ने अपनी ईवी शाखा को $9.1 बिलियन वैल्यूएशन के साथ एक सहायक कंपनी में बदल दिया है.भारत के अलावा अन्य बाजारों में उत्पादों की क्षमता को देखते हुए कंपनी की इलेक्ट्रिफिकेशन रणनीति भी महत्वपूर्ण है.

    यह भी पढ़ें: carandbike अवार्ड्स 2022: टाटा पंच बनी कार डिजाइन ऑफ द ईयर

    इस साल की शुरुआत में शैलेश चंद्रा 2022 वर्ल्ड कार पर्सन ऑफ द ईयर के लिए नामांकित पांच उम्मीदवारों में से एक थे. चंद्रा इस विशेष सूची के लिए चुने जाने वाले टाटा मोटर्स के दूसरे व्यक्ति होने के साथ भारत के भी दूसरे व्यक्ति बने. 2021 में प्रताप बोस (टाटा में पूर्व डिजाइन प्रमुख) भी इसी पुरस्कार की दौड़ में शामिल हुए थे.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 17, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल