कारएंडबाइक अवार्ड्स 2024: दर्शकों की पसंदीदा कार बनी होंडा एलिवेट
हाइलाइट्स
होंडा एलिवेट को कार एंड बाइक अवार्ड्स 2024 में दर्शकों की पसंदीदा कार का ताज पहनाया गया है. जनता के वोटों की गिनती में कार सबसे आगे रही. होंडा एलिवेट के मुकाबले में थीं ह्यून्दे एक्सटर, मारुति सुजुकी जिम्नी, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और हेयून्दे वर्ना.
कार में लगा 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मैनुअल और सीवीटी विकल्पों के साथ आता है.
एलिवेट का पहली बार जून 2023 में पेश किया गया था, और यह सिटी सेडान के प्लेटफॉर्म पर बनी है. वाहन को 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच डिजिटल डिस्प्ले और 'लेनवॉच' कैमरा-आधारित ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.
यह भी पढ़ें: भारत में बनी होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च हुई
एलिवेट में होंडा सेंसिंग ADAS भी लगा है जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन और ऑटो हाई-बीम असिस्ट शामिल है.