कार एंड बाइक अवार्ड्स 2024: रॉयल एनफील्ड हिमालयन बनी बाइक ऑफ दी ईयर
हाइलाइट्स
2023 कार एंड बाइक अवार्ड्स के जूरी राउंड में, जूरी सदस्यों के बीच ट्रैक साइड बातचीत से यह साफ था कि साल की बेहतरीन बाइक के लिए मुकाबला दमदार होगा. दौड़ में कई दावेदार थे जिसमें नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साथ-साथ ट्रायम्फ स्पीड 400, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X और नई KTM 390 Duke शामिल थे, लेकिन अंत में बाज़ी मारी नई हिमालयन ने.
बाइक की शुरुआती कीमत है रु 2.70 लाख, एकेस-शोरूम.
बिल्कुल नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन हर तरह से पहले से सुधरी है. इसमें एक नए 452 सीसी इंजन के अलावा नया फ्रेम और नए फीचर्स भी दिए गए हैं. बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Google मैप्स नेविगेशन भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: भारत में बनी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 यूरोप में लॉन्च की गई
नई हिमालयन दो राइडिंग मोड और राइड-बाय-वायर तकनीक के साथ आती है. बाइक की शुरुआती कीमत है रु 2.70 लाख, एकेस-शोरूम.