carandbike logo

कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025: बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज बनी लग्जरी कार ऑफ द ईयर

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
car&bike Awards 2025: BMW 5 Series Is The Luxury Car Of The Year
इस पुरस्कार के लिए सेडान की प्रतिस्पर्धा में मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और मर्सिडीज-बेंज सीएलई 300 कैब्रियोलेट शामिल थीं
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 11, 2025

हाइलाइट्स

  • बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ का नया वैरिएंट जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया
  • इसकी कीमत रु.72.90 लाख (एक्स-शोरूम) है
  • इसमें 2.0 लीटर का चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2025 की लग्जरी कार ऑफ द ईयर है. इस लॉन्ग-व्हीलबेस सेडान ने अपने आराम, फीचर्स और ड्राइविंग डायनेमिक्स के मिश्रण से जजों को प्रभावित किया. इस पुरस्कार के लिए सेडान की प्रतिस्पर्धा में मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, पोर्श पैनामेरा जीटीएस और मर्सिडीज-बेंज सीएलई 300 कैब्रियोलेट शामिल थे.

 

यह भी पढ़ें: 2025 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज LWB भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.62.60 लाख

bmw 530 li first drive in india carandbike 3

5 सीरीज लॉन्ग-व्हीलबेस (LWB) की लंबाई 5,165 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी और ऊंचाई 1,518 मिमी है. डिजाइन के मामले में, आठवीं पीढ़ी की 5 सीरीज में एक विकासवादी डिजाइन भाषा है जिसमें एक चौड़ी BMW किडनी ग्रिल है जिसके दोनों ओर स्लीक नए LED हेडलैंप हैं, साथ ही इसमें सॉफ्ट कट और क्रीज और अधिक बहने वाली रूफलाइन है.

bmw 530 li first drive in india carandbike 4

कैबिन के अंदर 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और बोवर्स एंड विल्किंस का 18 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम है. अन्य फीचर्स में एक्टिव फ्रंट सीट वेंटिलेशन, पैनोरमिक ग्लास रूफ, MyBMW ऐप के ज़रिए रिमोट व्यू ऑप्शन वाला इंटीरियर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा और स्मार्टफोन के ज़रिए रिमोट पार्किंग क्षमताएँ शामिल हैं.

 

इस सेडान में 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है जो 255 बीएचपी और 400 एनएम टॉर्क पैदा करता है. यूनिट को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड है. सेडान की 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार 6.5 सेकंड में पहुँच जाती है और इसकी अधिकतम रफ़्तार 250 किमी प्रति घंटे तक सीमित है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल