शेव्रोले इंडिया टीचर्स डे के मौके पर शिक्षकों को दे रही है स्पेशल डिस्काउंट
शेव्रोले इंडिया टीचर्स डे के मौके पर खास शिक्षकों के लिए एक स्पेशल डिस्काउंट स्कीम की लेकर आई है।
हाइलाइट्स
5 सितंबर देशभर में टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। ऐसे में शेव्रोले इंडिया भी इस दिन को खास तौर पर मना रहा है। शेव्रोले इंडिया टीचर्स डे के मौके पर खास शिक्षकों के लिए एक स्पेशल डिस्काउंट स्कीम की लेकर आई है। इस स्कीम के तहत कंपनी अपनी सभी कारों पर पूरे सितंबर शिक्षकों को डिस्काउंट देगी।
इस स्कीम की जानकारी देते हुए जनरल मोटर्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड नेटवर्क) हरदीप बरार ने कहा, 'ग्राहकों का ख्याल रखना हमारा मुख्य लक्ष्य है। हमने खास शिक्षकों के लिए इस ऑफर को लेकर आए हैं।'
शेव्रोले ने पिछले महीने पूरे भारत में टीचर्स कनेक्ट वीक का भी आयोजन किया था। इस दौरान स्कूलों, कॉलेज और शिक्षण संस्थाओं में शेव्रोले की कारों के टेस्ट ड्राइव कैंपेन के लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कुल 73 जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।
भारत में कंपनी की स्ट्रैटेजी में बदलाव करते हुए शेव्रोले इंडिया भारत में कई प्रोडक्ट उतार चुकी है जिसमें शेव्रोले बीट, सेल, एंजॉय, क्रूज़, टवेरा और ट्रेलब्लेज़र शामिल है। कंपनी जल्द ही शेव्रोले बीट के नए जनेरेशन मॉडल को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ट्रेलब्लेज़र और क्रूज़ के फेसलिफ्ट पर भी काम कर रही है।
इस स्कीम की जानकारी देते हुए जनरल मोटर्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड नेटवर्क) हरदीप बरार ने कहा, 'ग्राहकों का ख्याल रखना हमारा मुख्य लक्ष्य है। हमने खास शिक्षकों के लिए इस ऑफर को लेकर आए हैं।'
शेव्रोले ने पिछले महीने पूरे भारत में टीचर्स कनेक्ट वीक का भी आयोजन किया था। इस दौरान स्कूलों, कॉलेज और शिक्षण संस्थाओं में शेव्रोले की कारों के टेस्ट ड्राइव कैंपेन के लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कुल 73 जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।
भारत में कंपनी की स्ट्रैटेजी में बदलाव करते हुए शेव्रोले इंडिया भारत में कई प्रोडक्ट उतार चुकी है जिसमें शेव्रोले बीट, सेल, एंजॉय, क्रूज़, टवेरा और ट्रेलब्लेज़र शामिल है। कंपनी जल्द ही शेव्रोले बीट के नए जनेरेशन मॉडल को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ट्रेलब्लेज़र और क्रूज़ के फेसलिफ्ट पर भी काम कर रही है।
Last Updated on September 5, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.