carandbike logo

बलेनो और i20 जैसी कारों को टक्कर देने चीन ला रहा ये कार, 2019 तक भारत में होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Chinese Car Brand MG Motors To Launch MG3 Hatchback In India Soon
चीन की कंपनी एसएआईसी ने MG मोटर्स के साथ भारत में एंट्री की घोषणा पहले ही कर दी है. कंपनी भारत में 2019 तक MG3 प्रिमियम हैचबैक लॉन्च करने वाली है जो बेहद पसंद ही जा रही मारुति बलेनो के साथ हयूंदैई एलीट i20, फोक्सवेगन पोलो और होंडा जैज़ जैसी कारों से मुकाबला करेगी. जानें कितनी खास है हैचबैक?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 16, 2017

हाइलाइट्स

  • भारत में MG मोटर्स इस प्रिमियम हैचबैक को 2019 तक लॉन्च कर सकती है
  • कंपनी की MG3 मारुति बलेनो और i20 जैसी फेमस कारों से मुकाबला करेगी
  • कंपनी इस कार में 104 bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है
चीन की ऑटोमेकर एसएआईसी के मालिकाना हक वाली कंपनी MG मोटर्स भारत में अपनी नई कार MG3 लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी इस कार को भारत में 2019 तक लॉन्च कर सकती है. यह प्रिमियम हैचबैक मारुति बलेनो, हयूंदैई एलीट i20, फोक्सवेगन पोलो और होंडा जैज़ जैसी कारों से मुकाबला करेगी. माना जा रहा है कि MG मोटर्स इस नई प्रिमियम हैचबैक को भारत में ही बनाएगी, लेकिन इसकी और डेवलपमेंट यूरोप में किया जाने वाला है. बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने गुजरात में जनरल मोटर्स के हलोल प्लांट को खरीद लिया है.
 
mg 3

माना जा रहा है कि MG मोटर्स इस नई प्रिमियम हैचबैक को भारत में ही बनाएगी

 
मिलेगा बेसिक इंटीरियर और पावरफुल इंजन

जहां भारत में कारें बेहतरीन इंटीरियर और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही हैं, वहीं MG मोटर्स ने अपनी नई प्रिमियम हैचबैक MG3 का इंटीरियर बिल्कुल साधारण रखा है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में कंपनी कॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए इस कार के फीचर्स में कई बड़े बदलाव कर सकती है. शुरूआती दौर में कंपनी इस कार को 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ उतार सकती है. यह इंजन 104 bhp पावर और 137 Nm टॉर्क जनरेट करने वाला होगा.
 
mg 3

कंपनी ने गुजरात में जनरल मोटर्स के हलोल प्लांट को खरीद लिया है


ये हो सकते हैं कार के फीचर्स

  1. शार्प हैडलैंप्स
  2. एल-शेप LED डेटाइम रनिंग लाइट्स
  3. बड़े एयर इंटेक्स
  4. 16-इंच अलॉय व्हील्स
  5. टर्न इडिकेटर्स वाले OVRM’s
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल