12 फरवरी को लॉन्च से पहले दिखी एमजी मैजेस्टर की झलक

ग्लॉस्टर के अधिक प्रीमियम विकल्प के रूप में आने वाली मैजेस्टर, लोकप्रिय टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए भी तैयार है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 27, 2026

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • भारत में लॉन्च की तारीख: 12 फरवरी, 2026
  • ग्लॉस्टर के पावरट्रेन विकल्पों को बरकरार रखने की उम्मीद है
  • कैबिन इसके री-इंजीनियर्ड मॉडल, मैक्सस D90 के समान होने की उम्मीद है

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने 12 फरवरी, 2026 को भारत में लॉन्च होने वाली नई एमजी मैजेस्टर एसयूवी की पहली झलक दिखाई है. भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में भारत में पेश की गई मैजेस्टर को एमजी ग्लॉस्टर के अधिक प्रीमियम विकल्प के रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि ब्रांड प्रीमियम बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर को एक बार फिर चुनौती देने के लिए तैयार है.

 

यह भी पढ़ें: JSW MG मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 में 46,735 विंडसर इलेक्ट्रिक कारें बेची, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुई 111% की वृद्धि

MG Majestor 1

टीज़र वीडियो में एसयूवी के बारे में कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है, पिछले साल के एक्सपो में पेश हुए मॉडल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसमें अब भी टू-पीस L-शेप LED डे-टाइम रनिंग लैंप्स और तीन प्रोजेक्टर एलिमेंट्स के साथ वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप्स दिए गए हैं. बंपर में ग्रिल के ठीक नीचे चंकी स्किड प्लेट एलिमेंट पहले की तरह मौजूद है. इसके अलावा वीडियो में अलॉय व्हील्स और टेललैंप्स का एक छोटा सा हिस्सा भी झलकता है.

Bharat Mobility Global Expo 2025 MG Majestor Unveiled In India 1

एमजी ने मैजेस्टर को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में में पेश किया था

 

अभी तक हमें भारत में लॉन्च होने वाली इस एसयूवी के कैबिन की झलक नहीं मिली है, जिसे पिछले साल के एक्सपो में भी दिखाया गया था. हालांकि, उम्मीद है कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाली एसयूवी के कैबिन की हूबहू कॉपी होगी, जहां इसे Maxus D90 के नाम से बेचा जाता है. इसमें डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच मटेरियल, आगे की सीट पर बैठे यात्री के लिए डैशबोर्ड पर ग्रैब हैंडल और एयर कंडीशनिंग वेंट के ऊपर लगा हुआ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा. इसके अलावा, मैजेस्टर में तीन रो में सीटें भी होंगी.

Bharat Mobility Global Expo 2025 MG Majestor Unveiled In India

कुछ बाजारों में मैजेस्टर को मैक्सस D90 के नाम से बेचा जाता है; भारत में बिकने वाली एसयूवी का कैबिन D90 से अपरिवर्तित रहने की संभावना है

 

इंजन की बात करें तो, मैजेस्टर में ग्लॉस्टर के समान 2.0-लीटर डीजल इंजन होने की उम्मीद है, जो सिंगल टर्बो और ट्विन-टर्बो वैरिएंट में उपलब्ध होगा और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा. एसयूवी में वैरिएंट के आधार पर 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन का विकल्प भी मिलने की संभावना है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें