सिट्रॉएन बसॉल्ट कूपे-एसयूवी पेश हुई, बाज़ार में टाटा कर्व को देगी टक्कर
हाइलाइट्स
- बसॉल्ट 16-इंच के अलॉय व्हील के साथ आई है
- कार दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी
- आने वाले हफ्तों में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है
सिट्रॉएन इंडिया ने लॉन्च से पहले बसॉल्ट कूपे-एसयूवी से पर्दा उठा दिया है. कार का डिज़ाइन और स्टाइल लगभग कॉन्सेप्ट कार जैसा ही है, हाँ यहां एक साइज़ छोटे 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स लगे हैं और उतने मोटे भी नहीं हैं. कार दिखने में C3 एयरक्रॉस से मिलती-जुलती है. यह पाँच रंग विकल्पों के साथ आई है. बसॉल्ट का व्हीलबेस 2,651 मिमी है, जो इसे C3 एयरक्रॉस के व्हीलबेस से 20 मिमी छोटा बनाता है. ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है.
कैबिन में कई तरह के फीचर्स की पेशकश की गई है.
कैबिन की बात करें तो आपको 10.25-इंच की टचस्क्रीन. 7.0-इंच के फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और पीछे एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट लगा है. साथ ही 15-वाट वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और कनेक्टेड कार तकनीक भी शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक बसॉल्ट में 470 लीटर बूट स्पेस है.
कार पर कंपनी 19.5 किमी प्रति लीटर तक के माइलेज का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन C3, C3 एयरक्रॉस को मिले नए फीचर्स: LED हेडलाइट्स, ऑटो AC और 6 एयरबैग्स शामिल
बसॉल्ट दो इंजन के साथ उपलब्ध होगी. पहला नैचुरली-एस्पिरेटेड, 1.2-लीटर पेट्रोल है जो 81 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जिसमें छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प होगा. यह 108 बीएचपी और 195 एनएम से 210 एनएम तक बनाता है.