सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक भारत में 2023 के अंत तक होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
सिट्रॉएन ने हाल ही में अपनी जल्द आने वाली C3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत बताने के साथ-साथ कार की आधिकारिक की भी शुरु की है. फिल्हाल यह एसयूवी केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, हालांकि यह जल्द ही बदल जाएगा. कंपनी साल के अंत से पहले एसयूवी में एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी जोड़ेगी.
इंडोनेशिया में दिखाई गई कार में बेहतर टॉर्क मिलता है.
सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस ने पिछले महीने इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में अपनी शुरुआत की थी. इसमें सबसे बड़ा अंतर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के रूप में आया था. मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा था और कार में मैनुअल का कोई विकल्प नहीं था. एसयूवी को केवल तीन-रो के साथ पेश किया गया था.
यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस की कीमत ₹ 9.99 लाख से होगी शुरू, बुकिंग खुली
इंडोनेशिया में दिखाई गई कार में भी भारत की तरह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन था, हालांकि इसमें बेहतर टॉर्क मिलता है. जहां भारत में मैनुअल के साथ 108 बीएचपी और 190 एनएम बनता है वहीं ऑटोमैटिक में यह आंकड़ें 108 बीएचपी और 205 एनएम हैं. भारत में C3 एयरक्रॉस का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर और होंडा एलिवेट से होगा.
Last Updated on September 16, 2023