carandbike logo

सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस की बुकिंग 15 सितंबर से होगी शुरू, अक्टूबर से मिलेगी डिलेवरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 Citroen C3 Aircross Bookings To Open On September 15; Deliveries To Begin In October
आने वाली सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस की डिलेवरी अक्टूबर 2023 में शुरू होगी, जबकि कॉम्पैक्ट SUV के लिए बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होनी है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 5, 2023

हाइलाइट्स

    सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस के लॉन्च के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है, जबकि एसयूवी की डिलेवरी अक्टूबर 2023 में शुरू होगी, कार के लिए बुकिंग 15 सितंबर को खुलेगी. नई कॉम्पैक्ट एसयूवी सी 3 हैचबैक के समान सी-क्यूबेड प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे 5- और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया गया है. हमें उम्मीद है कि आने वाली सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत  ₹10 लाख से ₹15 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच होगी. लॉन्च होने पर कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टॉस और फोक्सवैगन टाइगुन को टक्कर देगी.

     

    यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस का रिव्यू: महज़ एक नई कॉमैक्ट एसयूवी या कुछ हटके?

    Citroen C3 Aircross 10

    C3 को C3 हैचबैक के समान C-क्यूबेड प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है

     

    दिखने में सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस टिपिकल सिट्ऱॉएन एसयूवी नज़र आती है, इसमें एलईडी डीआरएल, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, रूफ रेल्स और सी-आकार के टेललैंप्स के साथ हैलोजन हेडलैंप के सेट के साथ आती है. सिट्रॉएन ने इसे मजबूत लुक देने के लिए फ्रंट और रियर फॉक्स स्किप प्लेट्स के साथ एक टन की क्लैडिंग भी जोड़ी है. एसयूवी कुछ भारी क्लैडिंग, डुअल-टोन बॉडी कलर विकल्प और रूफ रेल्स के साथ भी आती है.

    Citroen C3 Aircross 34

    सिट्रॉएन दो डैशबोर्ड रंग विकल्प के साथ आती है - एनोडाइज्ड ब्रॉन्ज़ और एनोडाइज्ड ग्रे

     

    कैबिन की बात करें तो एसयूवी को 5 और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया गया है और कैबिन काफी बड़ा है. सीटों को फैब्रिक मटेरियल से कवर किया गया है, जबकि स्टीयरिंग पर फॉक्स लेदर रैपिंग दी गई है. सेंटर कंसोल में 10.2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसमें नेविगेशन और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो मिलता है.सुरक्षा फीचर्स में आपको दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ मिलेगा.

    Citroen C3 Aircross 45

    केबिन की स्टाइलिंग C3 हैच के समान है, हालाँकि C3 एयरक्रॉस को 5- और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया गया है

     

    एसयूवी के केवल 7-सीटर वैरिएंट में रियर एसी वेंट के साथ आता है, जिसे कार की छत पर लगाया गया है, जबकि तीसरी रो की सीटें केवल बच्चों के लिए उपयुक्त हैं. कार में 511 लीटर का सेगमेंट-सर्वश्रेष्ठ बूट स्पेस बनाने के लिए तीसरी रो को पूरी तरह से हटाया जा सकता है. इसकी तुलना में 5-सीटर मॉडल में 444-लीटर बूट मिलता है, हालांकि, 5 सीटर मॉडल में आपको दूसरी रो में बेहतर लेगरूम मिलता है.

    इंजन पर नज़र डालें तो,  जैसा कि पहले बताया गया है, एसयूवी 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ आती है जो 108 बीएचपी ताकत बनाता है और 190 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. मोटर को मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, क्योंकि प्रस्ताव पर कोई ऑटोमेटिक विकल्प नहीं है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 5, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल