carandbike logo

सिट्रॉएन C3 हैचबैक बिना ढके टैस्टिंग के दौरान भारत में आई नज़र

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen C3 Premium Hatchback Spotted Testing In India Sans Camouflage
2022 सिट्रॉएन C3 की नई जासूसी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, और इस बार, हमें कार बिना किसी कवर के देखने को मिली है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 14, 2022

हाइलाइट्स

    सिट्रॉएन C3 भारतीय बाजार में फ्रांसीसी कार निर्माता का दूसरा उत्पाद होगा, जिसके इस साल की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. हाल ही में  2022 सिट्रॉएन C3 की नई जासूसी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, और इस बार, हमें कार बिना किसी कवर के देखने को मिली है. C3 हैचबैक के कम से कम दो टैस्ट मूल को चेन्नई राजमार्ग पर एक सड़क परीक्षण के दौरान कैमरे में कैद किया गया था.

    i8kjeg2
    सिट्रॉएन C3 के टेस्ट म्यूल को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया 

    आगामी प्रीमियम हैचबैक कंपनी के नए कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (सीएमपी) पर आधारित है, जिसे भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे उभरते बाजारों के लिए विकसित किया गया है. यह तीन नए मॉडलों में से पहला है जो ब्रांड के सी-क्यूबड कार्यक्रम के हिस्से के रूप में भारत में आएगा.

    इसके लुक की बात करें तो सिट्रोएन सी3 में कंपनी का सिग्नेचर स्टाइल है, जिसमें लोगो के दोनों तरफ से दो क्रोम लाइनें फैली हुई हैं और स्प्लिट एलईडी डीआरएल में जाकर एक सिंगल यूनिट में जुड़ जाती हैं. कार में हैलोजन हेडलैंप के साथ ग्रिल पर क्लैडिंग और बंपर पर एल्युमीनियम स्किड प्लेट्स हैं. C3 में फॉक्स रूफ रेल्स, रैप्ड-अराउंड LED टेल लैंप्स और एक दमदार पिछला बंपर भी मिलता है.

    iqf94t0g
    आगामी सिट्रॉएन C3 एक B+ सेगमेंट वाहन या एक प्रीमियम हैचबैक होगी

    कार के इंजन विकल्प और अन्य विशिष्टताओं का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, यह 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट द्वारा संचालित होने की संभावना है. खबरों की मानें तो प्रस्ताव पर 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी दिया होगा. यह एक मेड-इन-इंडिया उत्पाद होगा जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीय सामग्री होगी. हमें उम्मीद है कि इसकी कीमत ₹ 6 लाख से ₹ ​​10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होगी. लॉन्च होने के बाद यह ह्यून्दे i20, मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज़ और टाटा अल्ट्रोज़ को टक्कर देगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल