सिट्रोएन सी3 का सबसे महंगा शाइन टर्बो वेरिएंट लॉन्च हुआ; कीमतें Rs. 8.80 लाख से शुरु
हाइलाइट्स
सिट्रोएन इंडिया ने 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ C3 के सबसे महंगे शाइन वेरिएंट को पेश किया है. साथ ही कार में 13 नए फीचर्स भी दिए गए हैं. इससे पहले, शाइन वैरिएंट केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ उपलब्ध था, जबकि कम फीचर्स वाले फील वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो इंजन की पेशकश की गई थी. इसके अलावा, कंपनी ने फील और शाइन वेरिएंट की कीमतों को भी बदला है, जो अब रु 8.28 लाख से 8.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हैं.
कार में 13 नए फीचर्स दिए गए हैं.
कार का शाइन वेरिएंट अब ईएसपी, हिल-होल्ड, टीपीएमएस और इंजन ऑटो स्टार्ट/स्टॉप जैसे सुरक्षा फीचर्स के साथ आता है. इसके अलावा, कार में इलेक्ट्रिक बाहरी शीशे, रियर पार्किंग कैमरा, 15-इंच के डायमंड कट अलॉय, फ्रंट फॉग लैंप, रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर और वॉशर , और रियर डिफॉगर भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस 5 और 7-सीट विकल्पों के साथ हुई पेश, इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी एसयूवी
कंपनी ने C3 को MY CITROEN ऐप कनेक्टिविटी ऐप से भी लैस किया है, जिसमें 35 स्मार्ट कनेक्ट फीचर हैं. C3 1.2 टर्बो पेट्रोल इंजन 110 bhp बनाता है, और कंपनी के अनुसार, इसका माइलेज 19.3 किमी प्रति लीटर है.
Last Updated on May 4, 2023