carandbike logo

27 अप्रैल को पेश होने से पहले दिखी सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस की झलक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen India Teases C3 Aircross Ahead Of April 27 Debut
सिट्रॉएन की ताज़ा SUV को उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ किया गया था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 21, 2023

हाइलाइट्स

    फ्रांसीसी कार ब्रांड सिट्रॉएन 27 अप्रैल 2023 को भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 27 अप्रैल 2023 को पेश होने वाली सी3 एयरक्रॉस भारत में ही निर्मित है." 'सी3 एयरक्रॉस' के रूप में नामित, सिट्रॉएन इंडिया की अगली मेड-इन-इंडिया एसयूवी ब्रांड के पोर्टफोलियो में सी3 और सी5 एयरक्रॉस के बीच होगी.

     

    We look forward to presenting our all-new C3 Aircross on 27th April 2023, locally engineered & built in India. #CitroenC3Aircross #CitroenInIndia pic.twitter.com/RxKQ5Dz2rJ

    — Citroën India (@CitroenIndia) April 20, 2023

     

    सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस काफी हद तक C3 हैचबैक के समान होगी, जिसमें दोनों मॉडल CMP प्लेटफॉर्म साझा करेंगे. कैबिन भी वही रहेगा, लेकिन डैशबोर्ड स्टाइलिंग और फीचर्स में कुछ बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. सिंगल टीजर इमेज से पता चलता है कि सिट्रॉएन की आने वाली कार में वही फैमिली फेस बरकरार रहेगा. सी3 एयरक्रॉस में थ्री-रो सीटिंग लेआउट के बारे में भी बातें हो रही हैं; हालाँकि, यह देखा जाना बाकी है कि लॉन्च के समय यह पेश किया जाता है या नहीं.

     Citroen C3

     

    सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस के इस साल बिक्री पर जाने की उम्मीद है, नई सी 3 एयरक्रॉस भारतीय बाजार में अन्य मध्यम आकार के एसयूवी के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी, जैसे ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टॉस और हल्की-हाइब्रिड मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा आदि.

     Citroen C5 Aircross

    सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस 

     

    वर्तमान में Citroen के पोर्टफोलियो में दो इंजन विकल्प हैं, एक 1.2-लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड यूनिट और एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट जो लगभग 108 bhp की ताकत और 190 एनएम का पीक टॉर्क बनाने के लिए तैयार किया गया है. C3 Aircross पर ट्रांसमिशन विकल्पों में एक मैनुअल शामिल होगा, लेकिन हम यह भी आशा करते हैं कि यह एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आएगी. इसके अतिरिक्त, C3 एयरक्रॉस के इलेक्ट्रिक मॉडल को भी भारत में टैस्टिंग करते हुए देखा गया था, इसलिए हम निकट भविष्य में एक eC3 एयरक्रॉस को लॉन्च होते देखने की उम्मीद कर सकते हैं. अधिक जानकारी 27 अप्रैल को उपलब्ध होगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 21, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल