carandbike logo

जनवरी 2024 से महंगी हो जाएंगी सिट्रॉएन की सभी कारें

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen India To Hike Prices For All Models From January 2024
कंपनी विभिन्न बाजार कारणों और कारों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता बनाए रखने की आवश्यकता का हवाला देकर अपने निर्णय को उचित ठहराती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 12, 2023

हाइलाइट्स

    जनवरी 2024 से सिट्रॉएन इंडिया उन कार निर्माताओं की सूची में शामिल हो जाएगी, जिन्होंने अपने पूरे यात्री वाहन लाइनअप की कीमतें बढ़ाने की अपनी योजनाओं की घोषणा की है. उद्योग के रुझानों के अनुसार, इस कदम में कीमतों में 2.5 से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी वर्तमान लाइनअप की (एक्स-शोरूम) कीमतों में हो सकती है. कंपनी ने विभिन्न बाजार कारणों और वाहन की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता बनाए रखने की आवश्यकता का हवाला देकर अपने निर्णय को उचित ठहराया है.

     

    यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 से बढ़ेंगी बीएमडब्ल्यू कारों की कीमतें

    Citroen C3

    कीमतों में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी

     

    दिसंबर 2023 के अंत तक सभी सिट्रॉएन मॉडलों की मौजूदा कीमतें प्रभावी रहेंगी. इसके अलावा, यह घोषणा जुलाई 2023 में पिछली कीमत बढ़ोतरी के बाद आई है, जहां C3 हैचबैक में ₹17,500 तक की बढ़ोतरी देखी गई थी. यह एक वर्ष में हैचबैक के लिए तीसरी मूल्य वृद्धि है, पिछली बढ़ोतरी जनवरी और अप्रैल में हुई थी. अप्रैल में बीएस 6 स्टेज 2 अनुरूप इंजन विकल्पों को अपनाने के साथ, सी3 हैचबैक को प्रभावित किया. इसके अलावा अगस्त 2023 में सिट्रॉएन ने अपनी इलेक्ट्रिक पेशकश, EC3 हैचबैक की कीमतों में भी चुनिंदा वैरिएंट पर ₹25,000 तक की बढ़ोतरी की.

    EC 3 2

    कीमतों में बढ़ोतरी सभी मॉडलों में अलग-अलग होगी

     

    सिट्रॉएन इंडिया के वर्तमान पोर्टफोलियो में सिट्रॉएन C3, C3 एयरक्रॉस, C5 एयरक्रॉस और ऑल-इलेक्ट्रिक eC3 शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल