carandbike logo

सिट्रॉएन ने नेपाल में C3 हैचबैक लॉन्च की

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroën Launches C3 Hatchback In Nepal
C3 हैचबैक को भारत से नेपाल निर्यात की जा रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 23, 2023

हाइलाइट्स

    सिट्रॉएन इंडिया ने नेपाल में अपनी C3 हैचबैक मॉडल का निर्यात शुरू कर दिया है. कार निर्माता के सीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसकी कीमत 36.25 लाख नेपाली एनपीआर (₹22.61 लाख ) है. नेपाल के उच्च आयात करों के कारण सिट्रॉएन C3 की कीमत काफी अधिक है. भारत में, C3 रेंज की कीमत 6.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

    image 1000x600 2

    नेपाल में पेश की गई सिट्रॉएन सी3 हैचबैक 1.2-लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 82 बीएचपी की ताकत और 115 एनएम का टॉर्क पैदा करती है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वैरिएंट नेपाली बाजार के लिए उपलब्ध नहीं है.

    image 1000x600

    फीचर्स की बात करें तो नेपाली-सिट्रॉएन C3 अपने भारतीय मॉडल के समान है. इसमें 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, मैनुअल एचवीएसी यूनिट, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और बहुत कुछ मिलता है. सिट्रॉएन C3 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें लाइव और फील वाइब पैक, शामिल हैं. जिसकी कीमत क्रमशः 36.25 लाख एनपीआर (₹22.61 लाख ) और 37.99 लाख नेपाली एनपीआर (₹23.69 लाख) है.

     

    यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 का सबसे महंगा शाइन टर्बो वेरिएंट लॉन्च हुआ; कीमतें ₹ 8.80 लाख से शुरु

     

    नेपाली बाजार को हाल ही में भारत में पेश किया गया शाइन वैरिएंट नहीं मिला है, जो वर्तमान में भारत में हैचबैक का सबसे महंगा वैरिएंट है और कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ आता है. इनमें अलॉय व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम शामिल हैं.

     

    नेपाली बाजार में अपने प्रवेश के साथ, सिट्रॉएन का लक्ष्य अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक पेशकश की मांग को बढ़ाते हुए पड़ोसी सार्क देशों में उपस्थिति स्थापित करना है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 23, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल