carandbike logo

सिट्रॉएन ने ëC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक के लिए प्री-बुकिंग शुरू की, अगले महीने होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroën Opens Pre-Bookings For ëC3 Electric Hatchback; Launch Next Month
कार को ऑनलाइन या पूरे भारत में फ्रांसीसी वाहन निर्माता किसी भी डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 22, 2023

हाइलाइट्स

    सिट्रॉएन भारत में अपनी तीसरी कार - ëC3 के लॉन्च के लिए तैयार है. C3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक मॉडल पेट्रोल कार के लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही आया है. अब, फरवरी में इसके लॉन्च से पहले, सिट्रॉएन ने ₹25,000 की वापस की जाने वाली टोकन राशि के साथ हैचबैक के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कार को ऑनलाइन या पूरे भारत में फ्रांसीसी वाहन निर्माता की किसी भी डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है.

    Citroen

    सिट्रॉएन का दावा है कि ëC3 एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक चल सकती है

    दिखने में सिट्रॉएन ëC3 पेट्रोल C3 हैच जैसी ही है. इसके फ्रंट फेंडर और बूट पर नीले रंग के ë लोगो के साथ एक चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. जबकि सिट्रॉएन कार को बी-सेगमेंट की हैचबैक कहती है इसमें कई माइक्रो-एसयूवी की विशेषताएँ हैं, जैसे एक अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और रुफ रेल्स. 2,450 मिमी के व्हीलबेस के साथ सिट्रॉएन ëC3 में अच्छा लेग रूम भी मिलता है.

    यह भी पढ़ें: 2023 सिट्रॉएन C3 को मिलेंगे ये नए फीचर्स

    कार में 29.2 kWh LFP बैटरी लगी है, जिससे 56 बीएचपी और 143 एनएम टॉर्क बनता है. सिट्रॉएन का दावा है कि ëC3 एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक चल सकती है, और 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छूती है. इसकी टॉप स्पीड हालांकि केवल 107 किमी प्रति घंटा है, जो हाईवे के लिए बहुत ज़्यादा नहीं है. बाज़ार में ëC3 टाटा टियागो EV से टक्कर लेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल