यूरोप स्पेक सिट्रॉएन e-C3 ईवी भारत में टैस्टिंग के दौरान दिखी

यूरोपीय बाजारों के लिए ई-सी3 अपने भारतीय नाम के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन डिजाइन और तकनीक में कुछ खास अंतर है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 9, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • यूरोपीय कार का लुक काफ़ी अलग है और इसमें ज़्यादा तकनीक है
  • इसमें 44 kWh की बड़ी बैटरी और 111 bhp की इलेक्ट्रिक मोटर है
  • संभवतः इसे पार्ट्स या तकनीक के टैस्टिंग के लिए आयात किया गया हैसंभवतः इसे पार्ट्स या तकनीक के टैस्टिंग के लिए आयात किया गया है

2023 में भारत में लॉन्च होने वाली सिट्रॉएन e-C3, भारतीय बाज़ार में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार थी. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक टाटा जैसी कंपनियों के अपने ज़्यादातर मुख्यधारा के विकल्पों जितनी सफल नहीं रही है, लेकिन कमर्शियल वाहन क्षेत्र में इसे अच्छी सफलता मिली है. अब, इसके यूरोपीय मॉडल को भारतीय सड़कों पर टैस्टिंग करते हुए देखा गया है. इस यूरोपीय-स्पेक इलेक्ट्रिक कार को e-C3 भी कहा जाता है और यह भारतीय कार के प्लेटफ़ॉर्म के बदले हुए वैरिएंट पर आधारित है, जो यूरोपीय नियमों के अनुरूप है.

Citroen e C3 spied Euro spec 2

भारतीय कार की तुलना में, यूरोपीय ई-सी3 का डिज़ाइन काफ़ी अलग है, जिसमें एक सीधी ग्रिल, नया सिट्रॉएन लोगो और तीन-पीस वाले डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ अनोखे सी-आकार के हेडलैंप हैं. पीछे की लाइटों में सी-आकार के लाइट गाइड भी हैं जो एक काली एप्लिक स्ट्रिप से जुड़े हैं. कैबिन भी भारतीय मॉडल से बहुत अलग है, जिसमें बिल्कुल नया डिज़ाइन है जिसमें एयर-कंडीशनिंग वेंट्स के ऊपर एक बड़ा सेंट्रल टचस्क्रीन लगा है, जबकि ड्राइवर को ऊपरी डैशबोर्ड में एक संकीर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है.

 

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन एयरक्रॉस के 5-सीट वैरिएंट को भारत एनकैप क्रैश टैस्ट में 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग मिली

 

पावरट्रेन की बात करें तो, यूरोपीय मॉडल वाली e-C3 में 44 kWh का बैटरी पैक और 111 bhp की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिससे कार की रेंज 300 किलोमीटर से ज़्यादा बताई गई है. वहीं, भारतीय मॉडल में 29.2 kWh की बैटरी और 56 bhp की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिससे इसकी MIDC रेंज 300 किलोमीटर से ज़्यादा है.

Citroen e C3 spied Euro spec 1

मौजूदा स्थिति में, यूरो-स्पेक e-C3 के भारतीय बाज़ार में आने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि इस कार को, पूरी संभावना है कि किसी कंपनी ने तकनीक या कंपोनेंट्स के परीक्षण के लिए आयात किया होगा. इसके अलावा, यह देखते हुए कि यह मॉडल कर्नाटक में पंजीकृत है, तमिलनाडु में नहीं - सिट्रॉएन का मुख्यालय तमिलनाडु में है, हो सकता है कि इस कार को किसी कंपोनेंट निर्माता या सॉफ़्टवेयर सप्लायर ने कंपोनेंट्स या सॉफ़्टवेयर के परीक्षण के लिए आयात किया हो.

 

इस बीच, भारत-स्पेक कार को अपडेट किया जाना है क्योंकि सिट्रॉएन ने हाल के महीनों में अपनी भारत-निर्मित रेंज के बाकी हिस्सों में अपडेट जारी किए हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय सिट्रॉन मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें