दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में Rs. 2.50 प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई
हाइलाइट्स
दिल्ली में सोमवार से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम रु 2.5 प्रति किलो बढ़ाकर रु 64.11 प्रति किलो कर दिए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमत रु 2.5 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है और नई कीमत आज, 4 अप्रैल से लागू हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी सोमवार को 42 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. 14 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह 12वीं वृद्धि है, जिससे कुल मिलाकर रु 8.40 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
सीएनजी की कीमतें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में भी बढ़ी हैं.
सीएनजी की कीमतें न केवल दिल्ली में बल्कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में भी बढ़ी हैं. आईजीएल वेबसाइट के अनुसार सीएनजी की नई कीमत अब गुरुग्राम में रु 72.45 प्रति किलो, करनाल और कैथल में रु 72.78 प्रति किलो, अजमेर, पाली और राजसमंद में रु 74.39 प्रति किलो, रेवाड़ी में रु 74.58 प्रति किलो और कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में रु 75.90 प्रति किलो हो गई है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमत में करीब 1 हफ्ते पहले ही रु 1 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की थी.