carandbike logo

ह्यून्दे ने अपनी कारों पर वारंटी और फ्री सर्विस दो महीने के लिए बढ़ाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
COVID-19: Hyundai Extends Warranty & Free Service By Two Months; Offers Free Roadside Assistance
यह सेवाएं उन ग्राहकों को दी जाएंगी जो अपने शहरों या राज्यों में लॉकडाउन के कारण इनका लाभ उठाने में असमर्थ हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 17, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने दो महीने के लिए वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी और मुफ्त सर्विस के विस्तार की घोषणा की है. यह सेवाएं उन ग्राहकों को दी जाएंगी जो अपने शहरों या राज्यों में लॉकडाउन के कारण इनका लाभ उठाने में असमर्थ हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान देश भर के ग्राहकों को समर्थन देने के लिए कंपनी ने यह पहल की है. इसके अलावा, ह्यून्दे  आपातकालीन स्थिति में मदद सुनिश्चित करने के लिए लॉकडाउन अवधि के दौरान अपने ग्राहकों को चौबीसों घंटे रोड साइड असिसटेंस भी देगी. यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए बहुत मददगार होगी, जिन्हें इस समय कोई और सहायता मिलना मुश्किल होगा, क्योंकि लोग घर पर हैं और दुकानें बंद हैं.

    u3r3jh9o

    ह्यून्दे की सर्विस का अनुभव संपर्क रहित तरीके से भी लिया जा सकता है.  

    ह्यून्दे मोटर इंडिया के निदेशक (सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा, "इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, ह्यून्दे ने जीवन रक्षक मेडिकेयर ऑक्सीजन उपकरण देकर देश भर में लोगों को राहत देने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं. साथ ही, हमने इस समय के दौरान पर्याप्त समर्थन सुनिश्चित करने के लिए अपने ग्राहकों को 2 महीने तक वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी और मुफ्त सर्विस के विस्तार की घोषणा की है. ह्यून्दे अपने ग्राहकों के साथ खड़ी रहेगी और हमारे चौबीसों घंटे के रोड साइड असिसटेंस कार्यक्रम के माध्यम से आपात स्थिति में समर्थन सुनिश्चित करेगी."

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे इंडिया कोरोना प्रभावित राज्यों में तेज़ी से पहुंचाएगी ऑक्सीजन उपकरण

    ह्यून्दे की सर्विस का अनुभव 360 डिग्री डिजिटल और कॉन्टैक्ट-लेस सर्विस के जरिए भी किया जा सकता है. ऑनलाइन सर्विस बुकिंग, व्हीकल स्टेटस अपडेट, पिक एंड ड्रॉप फ्रॉम होम/ऑफिस से लेकर ऑनलाइन पेमेंट फैसिलिटी तक, कंपनी अपने ग्राहकों को जहां भी और जब भी जरूरत हो, टच-फ्री सर्विस दे रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल