carandbike logo

क्रिकेटर स्मृति मंधाना ख़रीदी नई रेंज रोवर इवोक एसयूवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Cricketer Smriti Mandhana Brings Home The Range Rover Evoque
इवोक सबसे छोटी रेंज रोवर है जिसकी कीमत रु. 72.09 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसे माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 23, 2022

हाइलाइट्स

    भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना एक नई रेंज रोवर इवोक एसयूवी की मालिक बन गई हैं. क्रिकेट खिलाड़ी की अपनी नए कार के साथ तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो रही है. एसयूवी सिलिकॉन सिल्वर शेड में तैयार की गई है, यह सबसे छोटी रेंज रोवर है जिसकी कीमत रु. 72.09 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसे माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. यह स्पष्ट नहीं है कि मंधाना ने कौन सा इंजन विकल्प चुना है.

    2021

    स्मृति मधाना की यह पहली लग्जरी कार है.

    लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक को 2020 में नया मॉडल मिला था और एसयूवी को अकेले आर-डायनामिक एसई ट्रिम में पेश किया जाता है. कार में एक नई ग्रिल, स्वेप्टबैक बोनट और LED DRL मिलती हैं. यहां फ्लश दरवाज़े के हैंडल और नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं.

    यह भी पढ़ें: नई रेंज रोवर प्लग-इन हाइब्रिड की कीमतें ₹ 2.61 करोड़ से शुरू होंगी

    कार में 3D सराउंड कैमरा, PM2.5 फिल्टर के साथ केबिन एयर आयनाइजेशन, फोन सिग्नल बूस्टर के साथ वायरलेस चार्जिंग और नए Pivi प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. केबिन को डीप गार्नेट और ईबोनी रंग में तैयार किया है. रेंज रोवर इवोक का 2.0-लीटर इंजेनियम पेट्रोल इंजन 247 बीएचपी और 365 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. वहीं 2.0-लीटर डीजल 201 बीएचपी और 430 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दोनों इंजनों को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल