carandbike logo

Cyborg GT 120 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक का खुलासा हुआ, मिली 180 किमी की रेंज

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Cyborg GT 120 High-Speed Electric Sports Bike Unveiled; Offers 180km Of Range
Cyborg GT 120 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक कंपनी का तीसरा वाहन है और इसे स्वदेशी रूप से AI-सक्षम तकनीक और कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ बनाया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 29, 2022

हाइलाइट्स

    साइबोर्ग रेंज के तहत बॉब-ई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने के कुछ दिनों बाद ही गुरुग्राम स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प ने इसी ब्रांड के तहत जीटी 120 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक का खुलासा किया है. Cyborg GT 120 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक कंपनी का तीसरा वाहन है और इसे स्वदेशी रूप से AI- सक्षम तकनीक और कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ बनाया गया है. नई साइबोर्ग जीटी 120 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक दो रंगों - ब्लैक और डार्क पर्पल में उपलब्ध होगी.

    op1gkaao

    कंपने ने हाल ही में बॉब-ई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी पेश की है.

    यह 4.68kWH लिथियम-आयन बैटरी पर चलती है और 125 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है. हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक होने के नाते यह 2.5 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. बाइक की रेंज 180 किमी की है और इसे 15Amp फास्ट होम चार्जर से 5 घंटे से कम समय में शून्य से 100 प्रतिशत तक और 3 घंटे के भीतर 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: बिना लाइसेंस सड़क पर फर्राटा भर सकते हैं ये 5 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

    इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट. मोटरबाइक रिवर्स मोड और पार्किंग असिस्ट के साथ कई तरह की आवाज़ों से भी लैस है. इसके अलावा बाइक आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एडजस्टेबल मोनो-शॉक के साथ आती है. इसमें जियो-लोकेट/जियो-फेंसिंग, बैटरी स्टेटस, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ, कीलेस इग्नीशन और एलईडी डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी इसकी मोटर, बैटरी और वाहन पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है.
    Calendar-icon

    Last Updated on January 28, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल