होंडा बीआर-वी कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग भारत में शुरू, 5 मई को होगी लॉन्च

होंडा बीआर-वी कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय बाज़ार में लॉन्च के लिए तैयार है। होंडा बीआर-वी को 5 मई को लॉन्च किया जाएगा। खबर है कि कंपनी के डीलर्स ने होंडा बी-आरवी की बुकिंग शुरू कर दी है।
हाइलाइट्स
होंडा बीआर-वी कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय बाज़ार में लॉन्च के लिए तैयार है। होंडा बीआर-वी को 5 मई को लॉन्च किया जाएगा। खबर है कि कंपनी के डीलर्स ने होंडा बी-आरवी की बुकिंग शुरू कर दी है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी की किसी भी डीलरशिप से 21,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। हालांकि, गाड़ी की बुकिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
क्लिक करें: होंडा बीआर-वी की आधिकारिक तस्वीरें जारी
होंडा की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को होंडा ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस गाड़ी को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में पहली बार शोकेस किया गया था। डिजाइन के मामले में ये कार होंडा मोबिलियो से काफी प्रेरित लगती है।
होंडा बीआर-वी में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ LED DRL, आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाया गया है जो इस कार के फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाता है। गाड़ी की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो इसमें अंडर-बॉडी क्लैडिंग, बड़ा रूफ रेल, मोबिलियो की तरह बड़े विंडो और 16-इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है।
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के डायमेंशन पर नज़र डालें तो इसकी लंबाई 4,455mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,650mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2,660mm और ग्राउंड क्लियरेंस 201mm का है। गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसे खासतौर पर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
होंडा की इस 7-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5-लीटर SOHC, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 117 बीएचपी की ताकत और 146Nm का टॉर्क देता है। इसके अलवा ये गाड़ी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ भी आएगी जो 99 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन लगा होगा।
होंडा बीआर-वी को भारतीय बाज़ार में कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर और ह्युंडई क्रेटा से होगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की अनुमानित कीमत 8.5 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
लॉन्च की तारीख: 5 मई, 2016
अनुमानित कीमत: 8.5 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये के बीच
मुकाबला: रेनो डस्टर, ह्युंडई क्रेटा
क्लिक करें: होंडा बीआर-वी की आधिकारिक तस्वीरें जारी
होंडा की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को होंडा ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस गाड़ी को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में पहली बार शोकेस किया गया था। डिजाइन के मामले में ये कार होंडा मोबिलियो से काफी प्रेरित लगती है।
होंडा बीआर-वी में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ LED DRL, आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाया गया है जो इस कार के फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाता है। गाड़ी की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो इसमें अंडर-बॉडी क्लैडिंग, बड़ा रूफ रेल, मोबिलियो की तरह बड़े विंडो और 16-इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है।

होंडा बीआर-वी का रियर प्रोफाइल
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के डायमेंशन पर नज़र डालें तो इसकी लंबाई 4,455mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,650mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2,660mm और ग्राउंड क्लियरेंस 201mm का है। गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसे खासतौर पर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
होंडा की इस 7-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5-लीटर SOHC, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 117 बीएचपी की ताकत और 146Nm का टॉर्क देता है। इसके अलवा ये गाड़ी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ भी आएगी जो 99 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन लगा होगा।

होंडा बीआर-वी
होंडा बीआर-वी को भारतीय बाज़ार में कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर और ह्युंडई क्रेटा से होगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की अनुमानित कीमत 8.5 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
लॉन्च की तारीख: 5 मई, 2016
अनुमानित कीमत: 8.5 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये के बीच
मुकाबला: रेनो डस्टर, ह्युंडई क्रेटा
Last Updated on April 18, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.